पटना: बढ़ते प्याज के दाम को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव बीजेपी पर लगातार आक्रमक हैं. वो राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेताओं के घर के बाहर प्याज बेच रहे हैं. दो दिन पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय के बाहर 35 रुपये प्रति किलो की दर से आम लोगों को प्याज बेचा. इसे लेकर बीजेपी ने पप्पू यादव पर हमला बोला है.
बता दें कि पप्पू यादव राजधानी में डिस्काउंट रेट पर प्याज बेच रहे हैं. पप्पू ने प्याज की बिक्री के लिए नायाब तरीका ढूंढा है. उन्होंने डिस्काउंट रेट पर प्याज, BJP-LJP ऑफिस के बाहर बेचा. इसपर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी ने पूछा कि पप्पू यादव बताएं कि उनके पास प्याज खरीदने को लिये पैसे कहां से आ रहे हैं.