बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PK और ममता की मुलाकात पर BJP की टिप्पणी, कहा- इसका कोई असर नहीं होने वाला - भाजपा

पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बंगाल सीएम प्रशांत किशोर से मिलें, तेजस्वी यादव से मिलें या फिर राहुल गांधी से मिलें कोई असर नहीं होने वाला है.

पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Jun 6, 2019, 7:53 PM IST

पटना:जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर और बंगाल सीएम ममता बनर्जी के मुलाकात को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी ने दोनों की मुलाकात पर तीखा वार किया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जदयू और ममता बनर्जी को आड़े हाथों लिया है.

'बंगाल की जनता बदलाव को आतुर'
पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि बंगाल सीएम प्रशांत किशोर से मिलें, तेजस्वी यादव से मिलें या फिर राहुल गांधी से मिलें कोई असर नहीं होने वाला है. पश्चिम बंगाल में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बंगाल की जनता बदलाव को आतुर है. इसबार चुनाव में बीजेपी को 40 फीसदी मिला है. विधानसभा चुनाव में यह आंकड़ा 50 फीसदी पहुंच जाएगा. यह सिलसिला आगे और बढ़ेगा.

प्रेम रंजन पटेल का बयान

'विधानसभा चुनाव में BJP की बनेगी सरकार'
प्रेम रंजन पटेल ने दावा किया है कि बंगाल में बीजेपी की सरकार जल्द बनेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में नरेंद्र मोदी का जादू चलेगा. वहां बीजेपी भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details