बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार से कोई गठबंधन संभव नहीं है', अठावले के बयान पर सम्राट चौधरी की सफाई - Bihar News

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान पर भाजपा ने दी सफाई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अठावले का बयान व्यक्तिगत है. नीतीश कुमार का कभी भाजपा से गठबंधन नहीं हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 30, 2023, 5:31 PM IST

अठावले के बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की सफाई

पटनाःकेंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के बयान पर भाजपा ने सफाई दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अठावले के बयान को व्यक्तिगत बताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का भाजपा में हमेशा के लिए रास्ता बंद है. रामदास अठावले के बयान को लेकर सियासत तेज हो गई है.

यह भी पढ़ेंःMust Watch : 3.5 फीट के दूल्हे को मिली 4 फीट की दुल्हन, मंदिर में लिए सात फेरे

'नीतीश से कोई गठबंधन नहीं हो सकता':भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि रामदास अठावले जी ने जो नीतीश कुमार को बयान दिया है, वह उनकी व्यक्तिगत राय है. भाजपा का स्पष्ट मानना है कि नीतीश कुमार जी के साथ हमारा कोई गठबंधन नहीं हो सकता है . उनकी इंट्री राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में संभव नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि 2024 और 2025 के चुनाव तक नीतीश कुमार बिहार से फिनिश हो जाएंगे.

"ये अठावले जी का व्यक्तिगत बयान हो सकता है. भाजपा पूरी तरह से स्पष्ट है कि नीतीश कुमार जी से कोई समझौता नहीं होगा. नीतीश कुमार को जनता नकार चुकी है. 2024 और 2025 दोनों में नीतीश कुमार फिनिश हो जाएंगे."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

रामदास अठावले ने क्या कहाः शनिवार को केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने मीडिया में बयान देते हुए नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार कभी भी हमारे साथ आ सकते हैं. नीतीश कुमार को मुंबई की बैठक में नहीं जाना चाहिए. इसके बाद से बिहार में नीतीश कुमार अठावले को लेकर सियासत तेज हो गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं फिर से नीतीश कुमार पलटी को नहीं मारने वाले हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details