बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार के मुद्दे पर शाहनवाज हुसैन ने कसा तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- युवाओं को दिन में दिखा रहे हैं सपने - Riya Chakraborty

भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि चुनाव में पार्टी 220 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेंगी.

Patna
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन

By

Published : Sep 30, 2020, 5:49 AM IST

Updated : Sep 30, 2020, 12:37 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दावों का दौर शुरू हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव की तरह 220 सीटों पर जीत का दावा किया है. मंगलावार को पार्टी कार्यलय में कार्यकर्ताओं को संबोंधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर राजद को कटघरे में खड़ा किया गया है.

चुनाव में जीतेंगे 220 से अधिक सीटें- शाहनवाज हुसैन

भाजपा विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जिस तरीके से लोकसभा चुनाव में किशनगंज को छोड़ कर रहे हैं सारी लोकसभा सीट जीत ली थी, उसी तरीके से विधानसभा चुनाव में भी हम 220 से अधिक सीटों पर चुनाव में जीत हासिल करेंगे.

देखें रिपोर्ट.

राजद के बहकावे में नहीं आएगी बिहार की जनता

शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि तेजस्वी यादव युवाओं को रोजगार देने की बात कह रहे हैं, लेकिन कहां से रोजगार देंगे यह मुझे पता नहीं है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने कार्यकाल में लोगों की नौकरियां छिनने का काम किया था वो आज सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में ही 10 लाख नौकरियां देने की बात कर रहे है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जनता राजद के बहकावे में नही आएगी.

सुशांत सिंह मामले को लेकर कांग्रेस और राजद का दोहरा स्टैंड

शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि सुशांत सिंह मामले पर कांग्रेस और राजद का दोहरा स्टैंड उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन रिया चक्रवर्ती को लेकर बिहार, बंगाल और जाति कार्ड खेल रहे हैं, लेकिन बिहार के कांग्रेस और राजद के नेता अलग राग अलाप रहे हैं, जिससे उनका दोहरा स्टैंड दिखाई पड़ता है.

Last Updated : Sep 30, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details