पटना(पालीगंज): विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. दल बदल का खेल शुरू हो गया है. इसी कड़ी में आरजेडी से पालीगंज विधायक जयवर्धन यादव जेडीयू में शामिल हो गए. इस फेरबदल से क्षेत्र के जेडीयू कार्यकर्ता तो ऊर्जावान हैं, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश है.
पटनाः BJP ने पालीगंज सीट पर किया दावा, कहा- पार्टी के खाते में नहीं आयी तो करेंगे बगावत
पालीगंज से आरजेडी विधायक के जेडीयू में शामिल होने पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं को आशंका है कि कहीं यह सीट जेडीयू के खाते में ना चली जाए. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि यह सीट पार्टी के हिस्से नहीं आएगी तो पार्टी लाइन से इतर फैसला लेने के लिए बाध्य हो जाएंगे.
दुल्हिन बाजार प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में एक बैठक बुलाई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पालीगंज विधानसभा सीट से एनडीए की ओर से बीजेपी का प्रत्याशी नहीं उतारा गया तो पार्टी लाइन से बाहर जाकर निर्णय लिया जाएगा. कार्यकर्ताओं ने अपने मंतव्य से पार्टी के प्रदेश इकाई को अवगत भी करा दिया.
...नहीं तो पार्टी लाइन के बाहर लेंगे फैसला
बीजेपी नेता विनोद कुमार ने कहा कि इस सीट से बीजेपी चुनाव लड़ती रही है. आरजेडी विधायक अभी-अभी जेडीयू में शामिल हुए हैं. ऐसे में आशंका है कि जेडीयू यह सीट अपने खाते में रखना चाहेगी. यदि ऐसा हुआ तो बीजेपी कार्यकर्ताओं को काफी निराशा होगी. क्योंकि कार्यकर्ता काफी समय से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए की तरफ से यह सीट बीजेपी कोटे में नहीं आयी तो पार्टी लाइन से इतर फैसला लेने के लिए बाध्य हो जाएंगे.