बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जातीय जनगणना पर बिहार BJP की रणनीति में बदलाव, राजनीतिक पंडितों को चौंका सकते हैं PM मोदी! - जातीय जनगणना पर बीजेपी की रणनीति में बदलाव

जातीय जनगणना (Cast Census) के सवाल पर बीजेपी (BJP) को छोड़कर बिहार के तमाम राजनीतिक दल एक फोरम पर थे. प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को लेकर संशय की स्थिति थी, लेकिन अब पार्टी ने तय किया है कि उनके भी नुमाइंदे पीएम मोदी से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनेंगे.

BJP changes its strategy on caste census
BJP changes its strategy on caste census

By

Published : Aug 21, 2021, 6:21 PM IST

पटना:जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर देश में बहस जारी है. बिहार के तमाम सियासी दलों ने विधानमंडल से सर्वसम्मत प्रस्ताव केंद्र को भेज रखा है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से होगी. बीजेपी (BJP) ने भी दलित नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम को भेजने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें: 23 को जातीय जनगणना पर PM मोदी से मिलेंगे CM नीतीश, उससे पहले कह दी ये बड़ी बात

जातीय जनगणना पर जहां दल एक मत थे, वहीं बीजेपी की राय उनसे बिल्कुल उलट थी. बिहार बीजेपी (Bihar BJP ) के नेता लगातार यह कह रहे थे कि जातीय जनगणना की जरूरत नहीं है, लेकिन राजनीतिक नफा नुकसान के आकलन के बाद पार्टी ने इसको लेकर नरमी दिखाई है.

देखें रिपोर्ट

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि पार्टी की ओर से जनक राम उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि हम जातीय जनगणना के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन यह मसला केंद्र का है. लिहाजा केंद्र को ही अंतिम फैसला करना है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं के नाम तय कर दिए हैं. हमारी ओर से जाहिर तौर पर दलित नेता और बिहार सरकार के मंत्री जनक राम इसमें शामिल होंगे. वे पीएम मोदी से मिलकर पार्टी की राय उनके सामने रखेंगे.

बीजेपी के हालिया रूख से संकेत साफ है कि जातीय जनगणना पर बीजेपी सबको चौंका देने वाला फैसला ले सकती है. पार्टी नेता बीच का रास्ता निकालने की तैयारी में हैं. ऐसे में संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कोई रास्ता भी निकल आए.

ये भी पढ़ें: Caste Census: नीतीश और तेजस्वी के साथ PM मोदी से मिलने जाएंगे बिहार के ये 11 नेता

आपको बताएं कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल 23 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगा. इममें सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जेडीयू की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा और भाकपा माले से महबूब आलम भी सीएम के साथ दिल्ली जाएंगे. इस लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी का भी नाम शामिल है.

इन प्रमुख नेताओं के साथ-साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान और बिहार सरकार में मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के चीफ मुकेश सहनी का नाम भी शामिल है. साथ ही सूर्यकांत पासवान और अजय कुमार भी प्रधानमंत्री से मिलने 23 अगस्त को दिल्ली रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details