बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना:बिहार में जातिगत जनगणना सियासी हथकंडा बंद कर रह गया है और राजनीतिक दल जनगणना को भुनाने में जुट गए हैं. जनता दल यूनाइटेड जातिगत जनगणना के मसले पर भाजपा को गिरने में जुट गई है. पार्टी ने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान कर दिया है. जदयू का मानना है कि भाजपा जातिगत जनगणना का विरोधी है.
ये भी पढ़ें- Bihar Caste Census: 'नीतीश कुमार फंसाने-बचाने में माहिर'.. ललन सिंह के आरोप पर भड़के सम्राट चौधरी
जनगणना पर बीजेपी को घेर रहे हैं जदयू नेता: जदयू पार्टी की ओर से कहा गया है कि पूरे बिहार में भाजपा को बेनकाब किया जाएगा. जिला और प्रखंड स्तर पर मसाल जुलूस निकाले जाएंगे. इसके अलावा काला झंडा भी फहराया जाएगा. भाजपा ने ललन सिंह के बयान पर सीधे-सीधे चुनौती दी है.
सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश से मांग प्रमाण: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि ललन सिंह और नीतीश कुमार की पार्टी सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है. नीतीश कुमार के पास अगर कोई प्रमाण है कि भाजपा जातिगत जनगणना का विरोध कर रही है तो उन्हें पेश करना चाहिए. मैं उन्हें सीधी-सीधे चुनौती देता हूं. बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि सॉलीसीटर जनरल ने कहां विरोध किया है, अगर वह आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें प्रमाण प्रस्तुत करना चाहिए.
"नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड लगातार झूठ का सहारा ले रही है. बिहार में उनके पार्टी के लोग लगातार भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. मैं चैलेंज करना चाहता हूं नीतीश कुमार की पार्टी को, हिम्मत है तो वो कागज दिखाइए, जिसमें सॉलिसीटर जनरल ने विरोध किया हो. ये झूठ बोल रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी झूठ की यूनिवर्सिटी है. जो झूठ बोलने वाला यूनिवर्सिटी हो, वो लगातार जातीय जनगणना पर भ्रम फैलाने का काम कर रही है."-सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी