बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'अनपढ़ गंवार की तरह बात कर रहे पीके, है हिम्मत तो CAA लागू होने से रोक कर दिखाएं' - बीजेपी

जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर ट्वीट कर सीएए और एनआरसी लागू करने की चुनौती दी. वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे रोकने की चुनौती दे डाली है.

patna
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल

By

Published : Jan 22, 2020, 9:12 PM IST

पटनाःजेडीयू नेता प्रशांत किशोर लगातार ट्वीट कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमले कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए एनआरसी और सीएए लागू करने की बात कही. वहीं, पीके के ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ी आलोचना की है. प्रदेश पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पीके के इस बयान पर जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए सीएए को रोकने की चुनौती दे डाली.

बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के स्टैंड पर पलटवार किया. बीजेपी नेता प्रेम रंजन पटेल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'प्रशांत किशोर' अनपढ़ गंवार की तरह बातचीत कर रहे हैं. प्रशांत किशोर के अंदर अगर हिम्मत है तो वह नागरिकता संशोधन अधिनियम को लागू होने से रोक कर दिखाएं. बीजेपी नेता ने आगे यह भी कहा कि एनआरसी पर पीएम नरेंद्र मोदी स्पष्ट कर चुके हैं कि अभी इस पर सरकार विचार नहीं कर रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

पीके का गृह मंत्री पर ट्वीट
प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर गृह मंत्री से कहा कि अगर आप सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध करने वालों की परवाह नहीं कर रहे हैं, तो फिर क्यों नहीं आगे बढ़ जाते हैं और इसे लागू करने की कोशिश करते हैं?

ये भी पढ़ेंः pk ने अमित शाह को दी चुनौती- नहीं है विरोधियों की चिंता, तो लागू कर दीजिए CAA-NRC

जेडीयू उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं हो सकता. अमित शाह जी, अगर आप नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं, तो आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते? आप सीएए और एनआरसी को उसी क्रोनोलॉजी में लागू करने का प्रयास करें, जो आपने राष्ट्र के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है!'

पीके का ट्वीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details