बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म, PM मोदी की मौजूदगी में सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा

बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की आज बैठक हुई. इसमें बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर चर्चा की गई. साथ ही बीजेपी का कौन सा प्रत्याशी किस सीट से चुनाव मैदान में उतरेगा इस पर भी बात हुई. बैठक में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल थे.

bjp
bjp

By

Published : Oct 4, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 10:02 PM IST

पटनाः बिहार महासमर 2020 के लिए रविवार शाम बीजेपी के दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल थे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे के साथ अभी तक के राजनीतिक हालात को लेकर चर्चा की गई.

गठबंधन पर भी चर्चा
बैठक में एनडीए में सीटों को लेकर चल रहे गति​रोध को जल्द खत्म करने पर बात की गई. साथ ही बीजेपी, जेडीयू और लोजपा गठबंधन पर भी चर्चा की गई.

दिल्ली में हैं चुनाव समिति के सदस्य
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार की सुबह से दिल्ली में गहमागहमी बढ़ी हुई थी. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेन्द्र यादव, चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फणनवीस, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और मंगल पांडे के अलावा चुनाव समिति के अन्य सदस्य भी दिल्ली में हैं.

आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर!
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच सीट शेयरिंग का मसौदा तैयार हो गया है. बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच आधी-आधी सीटों के बंटवारे पर मुहर लग गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जेडीयू और बीजेपी के बीच 50-50 का बंटवारा हुआ है. जेडीयू की ओर से ये बात साफ कर दी गई है कि इस बंटवारे के बाद बीजेपी और लोजपा के बीच जो भी समझौता हो, उससे पार्टी को कोई लेना-देना नहीं होगा.

Last Updated : Oct 4, 2020, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details