बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM मोदी के जन्मदिन पखवाड़े पर BJP नेताओं ने किया पौधारोपण, 20 दिनों तक सभी मंडलों में लगेंगे 71 पौधे

पीएम नरेंन्द्र मोदी के जन्मदिन पखवाड़े की शुरुआत करते हुए बीजेपी हर मंडल में 71 पौधे लगाएगी. ताकि पौधारोपण की रफ्तार भी बढ़े और पौधे लगाने से राज्य का पर्यावरण भी बेहतर हो.

पौधारोपण
पौधारोपण

By

Published : Sep 20, 2021, 6:11 PM IST

पटनाःबिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह ने पटना के राजधानी वाटिका में पौधा लगाकर प्रधानमंत्री नरेंन्द्रमोदी के जन्मदिन पखवाड़े की शुरुआत की. वहीं, पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने पीएम मोदी के बर्थडे के चौथे दिन पटना साहिब के पूरे इलाके में 71 पेड़-पौधे लगाये. उन्होंने कहा कि यह पेड़ प्रधानमंत्री के जन्मदिन की याद दिलाएंगे.

ये भी पढ़ेंःपीएम नरेंन्द्र मोदी का जन्मदिन: बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर जश्न, कार्यकर्ताओं ने जलाए दीप

इस मौके पर मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर हम 20 दिन तक पौधारोपण करेंगे. उन्होंने बताया कि बिहार के हर मंडल में 71 पौधे लगाए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत आज पटना से की गई है.

'20 दिन में हम एक लाख से ज्यादा पौधे लगाएंगे. जिससे बिहार में पौधारोपण की रफ्तार बढ़ेगी और पौधे लगाने से राज्य का पर्यावरण भी बेहतर होगा'- नीरज कुमार सिंह, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री

देखें वीडियो

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि ऐसे पौधे ज्यादा संख्या में लगाए जा रहे हैं जिनसे पर्यावरण में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ सके. विशेष तौर पर नीम के पौधे हर जगह लगाए जा रहे हैं.

उधर पटना साहिब के विधायक व पूर्व पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर खाजेकलां घाट पर दर्जनों पेड़ लगाये. उन्होंने कहा कि पूरे देश ऐसे नायक का जन्मदिन मना रहा है जिसने अपनी छवि पूरे दुनिया में विकास पुरुष के रूप में बनाई है.

देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में 71 पेड़ जगह-जगह पर लगाने का आदेश दिया जायेगा. ताकि यह पेड़ हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिन को याद दिलाता रहे. पूरा देश और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन के मौके पर पखवाड़ा सेवा और समर्पण के रूप में मना रही है.

ये भी पढ़ेंःPM Modi के जन्मदिन पर बिहार में चला विशेष टीकाकरण अभियान

आपको बता दें कि बिहार में इस साल 5 करोड़ पौधे लगाने का कार्यक्रम भी चल रहा है. बिहार का हरित आवरण बढ़ाने के लिए 5 करोड़ पौधे लगाने के लिए बिहार में वन पर्यावरण विभाग समेत कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं. जीविका दीदियां और मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों को भी पौधारोपण से जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details