बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP प्रदेश कार्यालय में मनाई गई किसान नेता स्वामी सहजानंद सरस्वती की 70वीं पुण्यतिथि - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि निश्चित तौर पर किसानों के लिए किए गए स्वामी सहजानन्द सरस्वती के कामों को हमेशा याद किया जाएगा.

स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 70 वीं पुण्यतिथि
स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 70 वीं पुण्यतिथि

By

Published : Jun 26, 2020, 2:32 PM IST

पटनाः बीजेपी प्रदेश कार्यालय में किसान नेता स्वामी सहजानन्द सरस्वती की 70 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौके पर कृषि मंत्री प्रेम कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित बीजेपी के कई किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मंच पर बीजेपी के नेता

'हमेशा याद रहेंगे स्वामी सहजानंद सरस्वती'
इस अवसर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि किसानों के हित के लिए स्वामी सहजानंद सरस्वती ने लगातार काम किया. उन्होंने बिहार में जमीनदारी प्रथा उन्मूलन के लिए महात्मा गांधी का भी साथ छोड़ दिया था. उस समय उन्होंने किसानों का साथ दिया. निश्चित तौर पर किसानों के लिए किए गए उनके कामों की वजह से उन्हें हमेशा याद किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'प्रेरणा स्त्रोत है स्वामी सहजानन्द के कार्य'
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उनकी जिंदगी और चरित्र को कहीं ना कहीं लोगों को पढ़ना चाहिए और जिस तरह से उनका जीवन और चरित्र रहा उसे आत्मसात करना चाहिए. जिस तरह का काम स्वामी सहजानन्द सरस्वती ने किसानों के लिए किया है, निश्चित तौर पर वह प्रेरणा स्त्रोत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

patna news

ABOUT THE AUTHOR

...view details