बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP राज्यसभा प्रत्याशी शंभू शरण पटेल और सतीश चंद्र दुबे ने किया नामांकन, 5 सीटों पर निर्विरोध चुनाव के आसार - बीजेपी उम्मीदवार शंभू शरण पटेल

बिहार विधानसभा में नॉमिनेशन (Rajya Sabha election in Bihar) के आखिरी दिन बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार और सम्राट चौधरी मौजूद रहे. इसके साथ ही पांचों सीटों पर प्रत्याशियों ने नॉमिनेशन कर दिया है. यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. पढ़ें पूरी खबर..

BJP candidate Shambhu Sharan Patel
BJP candidate Shambhu Sharan Patel

By

Published : May 31, 2022, 2:11 PM IST

पटना:राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के लिए बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र दुबे (BJP candidate Satish Chandra Dubey) और शंभू शरण पटेल (BJP candidate Shambhu Sharan Patel) ने विधानसभा में नामांकन कर दिया है. दरअसल दोनों प्रत्याशी कल ही नॉमिनेशन फाइल करने वाले थे लेकिन कागजातों के अभाव में नामांकन नहीं हो सका था. नामांकन के बाद बीजेपी के दोनों प्रत्याशियों ने अपनी जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाने की बात कही.

पढ़ें: आरसीपी सिंह की दो टूक- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा, पहले पीएम मोदी से मिलेंगे'

बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने किया नामांकन:दोबारा राज्यसभा भेजे जाने के फैसले के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है और मैं बखूबी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करुंगा मैं पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. वहीं अत्यंत पिछड़ा समुदाय से आने वाले शंभू शरण पटेल ने कहा कि जब मुझे यह सूचना मिली तो मेरे आंख से आंसू निकल पड़े. मुझे उम्मीद नहीं थी कि पार्टी इतना बड़ा पद हमें देगी.

"जब जिंदगी मिली है इतनी बड़ी तो जिम्मेदारी भी मिलेगी. हमेशा जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास रहा है. आगे भी अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का प्रयास करता रहूंगा."- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा उम्मीदवार

"भाजपा में प्रत्येक कार्यकर्ता आशान्वित रहता है. लेकिन मुझे ये आशा नहीं थी कि इतने कम उम्र में मुझे राज्यसभा का उम्मीदवार बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा. मेरा नाम आया तो मैं भाव विभोर होकर आधा घंटा तक रोता रहा. यकीन तो मुझे था. अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाऊंगा."- शंभू शरण पटेल, राज्यसभा उम्मीदवार

नामांकन का अंतिम दिन:आज नामांकन का अंतिम दिन है. बिहार में राज्यसभा चुनाव का शोर थम चुका है. पांचों सीट पर प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिए हैं. आरजेडी के दोनों उम्मीदवार मीसा भारती और फैयाज अहमद पहले ही नामांकन कर चुके हैं. जेडीयू के उम्मीदवार का भी नामांकन हो चुका है और आज बीजेपी उम्मीदवारों ने भी नॉमिनेशन कर दिया है. छठा प्रत्याशी अब तक मैदान में नहीं है. लिहाजा वोटिंग होने की संभावना कम है. राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के अंदर अब संशय की स्थिति खत्म हो चुकी है. राजद के बाद भाजपा और जदयू ने भी अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. जदयू ने जहां आरसीपी सिंह को बे टिकट कर दिया वहीं भाजपा ने अति पिछड़ा कार्ड खेल कर सबको चौंका दिया.

5 सीटों की जंग: बिहार से राज्यसभा के लिए 5 सीट रिक्त हो रही है. ऐसे में यदि 5 उम्मीदवार ही नामांकन करते हैं तो सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है. इस बार 5 में से 2 आरजेडी, 2 बीजेपी और एक सीट जेडीयू के खाते में गई है. जेडीयू ने आरसीपी सिंह की जगह खीरू महतो को टिकट दिया है.

एनडीए ने दिखाई थी एकजुटता:इससे पहले सोमवार कोनामांकन के समय एनडीए ने एकजुटता का प्रदर्शन किया. जेडीयू की ओर से खुद सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पहुंचे थे. वहीं बीजेपी के नेताओं का भी भरपूर जमावड़ा दिखा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, डिप्टी सीएम रेणु देवी, तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य नेता मौदूज थे. सभी ने एक साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि इस तरह के दृश्य के जरिये एनडीए को दोनों घटक दलों में दूरियों की चर्चा पर विराम लगाने का प्रयास किया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details