बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता के दर पर झोली फैला रहे उम्मीदवार, बांकीपुर की 'जंग' फतह करने में जुटे नितिन नवीन - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

पहले चरण के मतदान के बाद प्रत्याशी अब दूसरे और तीसरे चरण के रण की दौड़ में लगे हुए हैं. बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के उमीदवार नितिन नवीन भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की जन समस्याओं को सुन रहे हैं. और इस बार के घोषणा पत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं.

पटना
पटना

By

Published : Oct 30, 2020, 7:58 PM IST

पटना (बांकीपुर) : बिहार महासमर 2020 की जंग जीतेने के लिए प्रत्याशी लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं.और इनके दिलों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं. पटना के बांकीपुर विधानसभा सीट की जंग इस बार काफी दिलचस्प होने वाली है. कम समय और चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों के बीच प्रत्याशी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं.और क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.

बांकीपुर की जंग
बांकीपुर की जंग इस बार बाकी सीटों से अलग दिख रही है. निवर्तमान नेता नितिन नवीन को कई प्रत्याशियों से मुकाबला करना पड़ेगा. प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी और निर्दलीय प्रत्याशी आनंद भूषण वर्मा इस सीट से ताल ठोंक रहे हैं. तो वहीं कांग्रेस के टिकट पर इसी सीट से बॉलीवुड अभिनेता और बिहारी बाबू शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी चुनावी मैदान हैं.
इसे देखते हुए नितिन नवीन लगातार क्षेत्र में भ्रमण करते हुए नजर आ रहे हैं.

नितिन नवीन कर रहे दौरा

प्रत्याशी कर रहे क्षेत्र का दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार बहुत ही कम समय मिल पाया है. और चुनाव आयोग ने काफी सख्त निर्देश भी जारी किए हैं. जिसका पालन करना सभी उम्मीदवारोंं के लिए आवश्यक है. बीजेपी प्रत्याशी नितिन नवीन इलाके के लोगों से लगातार संवाद स्थापित कर रहे हैं. और काम के आधार पर वोट करने की अपील भी कर रहे हैं. नितिन नवीन ने साफ तौर पर कहा कि जनता ने मुझे तीन बार मौका दिया है और इस बार भी जनता मुझे आशीर्वाद देगी. लेकिन जिस तरह से इस बार के चुनाव में कई गठबंधन मौजूद हैं संशय की स्थिति बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details