पटना: आरजेडी के टिकट पर कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पटना पहुंचे. सुधाकर ने कहा कि जिले से भ्रष्टाचार को समाप्त करना मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नीतीश की बैसाखी के बगैर नहीं चल सकती.
नीतीश के राज में बढ़ा भ्रष्टाचार
विधानसभा चुनाव में पहली बार सुधाकर सिंह को जीत मिली है. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के नेता अंबिका यादव को हराया. सुधाकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जब से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बनी है तब से हर जिले में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी कि अपने क्षेत्र और अपने जिला से भ्रष्टाचार को समाप्त करना. किसानों की आमदनी कैसे बढ़े इस पर भी हमारा फोकस रहेगा. 15 साल में नीतीश की सरकार ने कृषि क्षेत्र पर कोई ध्यान नहीं दिया.
पिता के मॉडल को आगे बढ़ाना है
पिता की विरासत को आगे बढ़ाना आपके लिए कितनी बड़ी चुनौती होगी? इस प्रश्न के जवाब में सुधाकर ने कहा कि मेरे पिता जगदानंद सिंह ने शाहाबाद व कैमूर जिला में विकास का जो मॉडल रखा है उसे आगे बढ़ाना है. नई चीजों की तरफ भी बढ़ना है. रोजगार बढ़ाना है, लेकिन रोजगार आसमान से नहीं टपकेगा, बेरोजगारी दूर करने के लिए जो हमारे पास देसी मॉडल है उसे अपनाना है.
फूड प्रॉसेसिंग से मिलेगा रोजगार
कृषि क्षेत्र में फूड प्रॉसेसिंग के लिए आधारभूत संरचना बनाना है. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. 2002 में इस मॉडल को हमने अपनाया था. उस समय निश्चित तौर पर कुछ लोगों को रोजगार मिला था. 2005 में सरकार बदली और नीतीश कुमार बिहार के मुखिया बने. इसके बाद यह मॉडल धीरे-धीरे समाप्त हो गया.