बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खान सर के बचाव में उतरी भाजपा, बोली-कांग्रेस के नेताओं को हिंदी व्याकरण की समझ नहीं

पटना के खान सर का वीडियो को लेकर कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. कहा कि कांग्रेस एक एलीट अंग्रेजीदां पार्टी है. उनके नेताओं को हिंदी व्याकरण और संधि-समास समझ नहीं आती है. जानिए क्या है मामला...

खान सर का वीडियो ने मचाई सियासी तूफान
खान सर का वीडियो ने मचाई सियासी तूफान

By

Published : Dec 6, 2022, 3:35 PM IST

पटनाः बिहार के खान सर (Khan sir Patna) का एक वीडियो चर्चा में है. वीडियो का हवाला देते हुए कांग्रेस ने खान सर पर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद (BJP spokesperson Nikhil Anand) कहा कि कांग्रेस एक एलीट अंग्रेजीदां पार्टी है. उनके नेताओं को हिंदी व्याकरण और संधि-समास समझ नहीं आती है. खान सर की बातों पर विवाद खड़ा करके कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं होने वाला है.

यह भी पढ़ेंःहोली मिलन समारोह के दौरान एक ही मंच पर नजर आए पक्ष और विपक्ष के नेता, खान सर ने भी की शिरकत

कांग्रेस दुविधाओं से ग्रस्त पार्टीःभाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि खान सर की बातों पर विवाद खड़ा करके कोई लाभ नहीं है. कांग्रेस पार्टी का सेंस ऑफ ह्यूमर लगातार असफलताओं के कारण खत्म हो चुका है. कांग्रेस अब डेसपरेट एवं दुविधाओं से ग्रस्त पार्टी है. खान ने 'सुरेश' और 'अब्दुल' का उदाहरण देकर दिया है, जिसे 'राहुल' और 'पप्पू' के संदर्भ में बखूबी समझा जा सकता है. कांग्रेस के लिए बेहतर है राजनीति करने की कोशिश न करें बल्कि कोई गंभीर विषय ढूंढ कर उसको मुद्दा बनाएं.

वीडियो का हुआ था विरोधःलेखक अशोक कुमार पाण्डेय ने ट्विटर पर खान सर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'इसे नीचता की हद कहते हैं, ऐसे लोग शिक्षा का धंधा करते हुए समाज में नफरत फैलाने वाले घटिया धंधेबाज हैं. इस आदमी को तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए'. इसके बाद उनके इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने रीट्वीट किया है. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा कि 'घटिया, निहायत ही घटिया, इसे गिरफ़्तार करना चाहिए. जो अट्टहास कर रहे हैं इनकी भद्दी बेहूदा बातें सुन कर उनको सोचना चाहिए कि क्या बन रहे हैं हम?' इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर भरास निकाली.

"खान सर की बातों पर विवाद खड़ा कर कांग्रेस को कोई राजनीतिक लाभ नहीं होने वाला है. कांग्रेस पार्टी का सेंस ऑफ ह्यूमर खत्म हो चुका है. कांग्रेस एक एलिट अंग्रेजीदां पार्टी है. उनके नेताओं को हिंदी व्याकरण और संधि-समास इत्यादि के बारे में बहुत ज्यादा समझ भी नहीं होगी. कांग्रेस राजनीति करने की कोशिश न करें."- निखिल आनंद, प्रवक्ता, भाजपा

क्या है मामलाःदरअसल, वीडियो में खान सर छात्रों को द्वंद्व समास पढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कुछ शब्द के दो अर्थ होते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे आप कहें कि 'सुरेश ने विमान उड़ाया' तो इसका एक अर्थ होता है. अगर आप कहें कि 'अब्दुल ने विमान उड़ाया' तो इसका दूसरा अर्थ होता है. यही पढ़ाने का एक वीडियो विवाद की वजह बन गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details