बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PM पर हमले के बाद तिलमिलाई BJP, बोली- RJD सबसे ज्यादा कर रही सोशल मीडिया का दुरुपयोग - pm modi tweet

बीजेपी का कहना है कि सोशल मीडिया का उपयोग विद्वेष के लिए किया जा रहा है जिस पर पीएम ने चिंता जाहिर की है. वहीं, अब तक आरजेडी इसका उपयोग नहीं कर पायी है. जब से आरजेडी और कांग्रेस के लोग सोशल मीडिया से जुड़े हैं इसका दुरुपयोग बढ़ गया है.

patna
patna

By

Published : Mar 3, 2020, 8:59 PM IST

पटनाःसोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रधानमंत्री ने चिंता जताई है जिस पर बिहार में सियासी घमासान मचा है. आरजेडी कह रही है कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता घट रही है. लिहाजा, वह सोशल मीडिया से दूर भाग रहे हैं. हालांकि आरजेडी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी का कहना है कि पीएम ने इसके जरिए लोगों को खुद से जोड़ा है.

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात अब सुनना नहीं चाहती है. इसलिए वह सोशल मीडिया से दूर जाना चाहते हैं. ऐसे में उनकी लोकप्रियता लगातार घट रही है. पीएम मोदी इस सरकार की इनिंग खत्म होने तक खुद को धीरे-धीरे अलग करते जा रहे हैं.

बीजेपी का पलटवार
आरजेडी के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी विधायक नितिन नवीन ने आरजेडी पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि पीएम ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात नहीं कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके दुरुपयोग पर चिंता जताई है. नितिन नवीन ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के लोगों ने सोशल मीडिया का सबसे ज्यादा दुरुपयोग किया है. इसके जरिए समाज में भ्रम पैदा किया जा रहा है.

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः#SheInspiresUs की वजह से PM मोदी छोड़ेंगे Social Media, बिहार में नेताओं ने दी ये प्रतिक्रिया

नितिन नवीन का कहना है कि 5 करोड़ से ज्यादा लोग पीएम को फॉलो करते हैं. ऐसे में उन पर सवाल खड़ा करना बेइमानी है. उन्होंने कहा कि सवाल उठाने वाले को ट्वीटर और फेसबुक नहीं समझ में आता है. बीजेपी विधायका का कहना है कि सोशल मीडिया की उपयोगिता को पीएम ने बतलाया है. सोशल मीडिया के जरिए देश की जनता सीधे जुड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details