बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी मोड में BJP : क्षेत्रीय बैठक कर 6 जिलों के कार्यकर्ताओं से शीर्ष नेताओं ने की समीक्षा - bhupendra chaudhari

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी चुनावी मोड में नजर आ रही है. कोरोना महामारी के दौर में पार्टी वर्चुअली अपनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट
पटना से रंजीत की रिपोर्ट

By

Published : Jul 3, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 10:49 PM IST

पटना: बिहार बीजेपी पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुकी है. पार्टी के शीर्ष नेता इसके लिए जोर शोर से बैठक कर रहे हैं. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा कर रहे हैं और कार्याकर्ताओं को टिप्स भी दे रहे हैं.

बिहार भाजपा के शीर्ष नेता विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल 6 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ दो पाली में बैठक कर रहे हैं.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

वर्चुअल बैठक
भाजपा दफ्तर से अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिले के सिर्फ नेताओं को समीक्षा बैठक के लिए बुलाया गया है. वहीं, वर्चुअल मीटिंग के जरिए 6 जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई. सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसकी आज समीक्षा हुई. भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय बैठक के पहले सत्र में आरा, बक्सर और झाबुआ जिले के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई. दूसरी पाली में पटना और बाढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही हैं.

Last Updated : Jul 17, 2020, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details