पटना: बिहार में इस साल चुनाव होना है. इसको लेकर सभी दलों की ओर से तैयारी हो रही है. वहीं, इस बार पोस्टर के जरिए सियासत हो रही है. आरजेडी और जेडीयू के बीच एक दूसरे पर पोस्टर से लगातार हमला बोला जा रहा है. लेकिन पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी कहीं दिख नहीं रही है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि पोस्टर जारी करने पर बीजेपी विश्वास नहीं करती है. सिद्धांतों वाली पार्टी है. लेकिन विपक्ष के पोस्टर में निशाने पर नीतीश कुमार हैं. इसलिए जेडीयू के लिए जवाब देना मजबूरी है.
पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी कहीं नहीं
पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. सहयोगी जेडीयू की तरफ से जरूर पोस्टर की शुरुआत की गई और आरजेडी के पोस्टर का जवाब भी दे रही है. वहींं, बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. नीति और सिद्धांतों के तहत काम करती है. आरजेडी के बारे में लोगों को बताने की जरूरत नहीं है. जनता उनके शासनकाल को अच्छी तरह से जानती है.