बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD-JDU के पोस्टर वार से BJP ने बनाई दूरी, कहा- जब जरूरत पड़ेगा तब पोस्टर होगा जारी - बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी

पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. सहयोगी जेडीयू की तरफ से जरूर पोस्टर की शुरुआत की गई और आरजेडी के पोस्टर का जवाब भी दे रही है. वहींं, बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. नीति और सिद्धांतों के तहत काम करती है. आरजेडी के बारे में लोगों को बताने की जरूरत नहीं है. जनता उनके शासनकाल को अच्छी तरह से जानती है.

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी
बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी

By

Published : Feb 3, 2020, 3:27 PM IST

पटना: बिहार में इस साल चुनाव होना है. इसको लेकर सभी दलों की ओर से तैयारी हो रही है. वहीं, इस बार पोस्टर के जरिए सियासत हो रही है. आरजेडी और जेडीयू के बीच एक दूसरे पर पोस्टर से लगातार हमला बोला जा रहा है. लेकिन पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी कहीं दिख नहीं रही है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि पोस्टर जारी करने पर बीजेपी विश्वास नहीं करती है. सिद्धांतों वाली पार्टी है. लेकिन विपक्ष के पोस्टर में निशाने पर नीतीश कुमार हैं. इसलिए जेडीयू के लिए जवाब देना मजबूरी है.

पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी कहीं नहीं
पोस्टर की लड़ाई में बीजेपी दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही है. सहयोगी जेडीयू की तरफ से जरूर पोस्टर की शुरुआत की गई और आरजेडी के पोस्टर का जवाब भी दे रही है. वहींं, बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है. नीति और सिद्धांतों के तहत काम करती है. आरजेडी के बारे में लोगों को बताने की जरूरत नहीं है. जनता उनके शासनकाल को अच्छी तरह से जानती है.

ईटीवी भारत से बातचीत करते बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी

अजीत चौधरी ने कहा जेडीयू की तरफ से जरूर आरजेडी के पोस्टर का जवाब दिया जा रहा है क्योंकि आरजेडी नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल बीजेपी को पोस्टर जारी करने की कोई जरूरत नहीं है. जब जरूरत पड़ेगी तभी पार्टी इस पर विचार करेगी.

विपक्ष के पोस्टर में नीतीश ही निशाने पर
बीजेपी पोस्टर की लडाई में भले ही नजर नहीं आ रही हो लेकिन आरजेडी की तरफ से जो पोस्टर जारी किया जा रहा है. उसमें सुशील मोदी पर भी निशाना साधा जा रहा है. बिहार विधानसभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. पोस्टर वार की लड़ाई भी तेज होगी. हालांकि इस लड़ाई में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और कांग्रेस की तरफ से भी धोखे के पोस्टर जारी होते रहे हैं और सबके निशाने पर नीतीश कुमार ही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details