बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जारी है पोस्टर वॉर... तेजस्वी के बयान पर BJP का पलटवार - बिहार राजनीति

तेजस्वी ने कटाक्ष किया है कि बिहार में जब डीजीपी को ही डर लग रहा है तो इसका मतलब साफ है कि सब कुछ ठीक नहीं है. नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 3, 2019, 9:37 PM IST

पटना:जेडीयू के नए स्लोगन पर शुरू हुआ विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को तेजस्वी यादव ने इस नारे को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में कुछ भी ठीक नहीं है तो नीतीश कुमार ठीक कैसे हो सकते हैं.

तेजस्वी और बीजेपी नेता के बयान

तेजस्वी ने कटाक्ष किया है कि बिहार में जब डीजीपी को ही डर लग रहा है तो इसका मतलब साफ है कि सब कुछ ठीक नहीं है. नेता प्रतिपक्ष के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी को पहले ये याद कर लेना चाहिए कि लालू के समय क्या हाल था.

पोस्टर पर राजनीति
बता दें कि जेडीयू ने हाल ही में नीतीश कुमार के स्लोगन पोस्टर जारी किया है. जिसमें लिखा है कि,'क्यूं करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार'. इसके जवाब में आरजेडी ने भी नया पोस्टर जारी किया. जिसमें लिखा है कि,'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार'. आरजेडी ने बिहार में बढ़ते अपराध, चमकी बुखार, सूखा और बाढ़ समेत तमाम मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर प्रहार किया है.

तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

संबंधित खबर:JDU के पोस्टर पर तेजप्रताप का तंज, कहा- CM तो खुद लगवा रहे हैं नारे

बीजेपी ने किया पलटवार
तेजस्वी के आरोप पर बीजेपी नेता अजीत चौधरी ने कहा कि आरजेडी को पहले यह सोचना चाहिए कि उनके शासनकाल में बिहार की क्या स्थिति थी. जायज मुद्दा नहीं होने के कारण विपक्ष बेवजह मुद्दे खड़ा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी को पहले इस बात का जवाब देना चाहिए कि नीतीश कुमार के साथ उन्होंने ऐसा क्या किया कि नीतीश कुमार महागठबंधन छोड़ने को मजबूर हुए.

बीजेपी नेता अजीत चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details