बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM की बैठक में तेजस्वी के शामिल नहीं होने पर BJP का तंज- लालू ने अपरिपक्व नेता को दी RJD की कमान - political news

अजीत चौधरी ने कहा कि पटना में रहते हुए राबड़ी देवी भी सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं ली और उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं को भेज दिया. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राज्य के जो गंभीर मुद्दे हैं, उसमें राजद के लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं है.

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी

By

Published : Jul 13, 2019, 5:12 PM IST

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऊपर बीजेपी लगातार बयानबाजी कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव अपरिपक्व नेता हैं और लालू यादव ने एक अपरिपक्व नेता को पार्टी की कमान दे दी है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से विधानमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलायी गई, उसमें नहीं आकर तेजस्वी यादव ने अपनी अपरिपक्वता सिद्ध कर दी है.

'राज्य के गंभीर मुद्दे पर राजद को नहीं है दिलचस्पी'
अजीत चौधरी ने कहा कि पटना में रहते हुए भी राबड़ी देवी भी सर्वदलीय बैठक में भाग नहीं ली और उन्होंने अपने पार्टी के नेताओं को भेज दिया. इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि राज्य के जो गंभीर मुद्दे हैं, उसमें राजद के लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल पहले भी गंभीर नहीं रही है. आज भी सदन के अंदर जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष नहीं पहुंच रहे हैं, इससे स्पष्ट हो चुका है कि राज्य की जनता कहीं भी जाए राष्ट्रीय जनता दल के बड़े नेता अपनी डफली बजाते रहेंगे.

बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी का बयान

'लोकसभा चुनाव में मिली हार से लेनी चाहिए सीख'
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार कभी भी अगर सर्वदलीय बैठक बुलाती है तो कहीं न कहीं किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा की जाती है. इसमें सभी दलों के लोगों की राय ली जाती है. उन्होंने तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी पर तंज कसते हुए कहा कि यही कारण रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जनता ने राष्ट्रीय जनता दल को पूरी तरह से नकार दिया. अब भी राष्ट्रीय जनता दल के जो बड़े नेता हैं, उन्हें इससे सीख लेनी चाहिए और जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए.

'समय आने पर जनता फिर देगी जवाब'
अजीत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से सदन में भी मॉनसून सत्र चल रहा है और राजद के लोग जनसमस्याओं को लेकर कभी भी सवाल नहीं करते. वो सिर्फ अपनी समस्याओं को लेकर सवाल करते हैं. राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और समय आने पर फिर से राष्ट्रीय जनता दल को वैसा ही जवाब मिलेगा जैसा लोकसभा चुनाव में मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details