बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने कहा- बहूरूपिया हैं तेज प्रताप, भगवान बन मारपीट करना हिंदुओं की आस्था पर वार - bjp spokesperson

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि तेज प्रताप भगवान शिव और कृष्ण को भी बदनाम कर रहे हैं. वह तरह-तरह के रुप धारण कर केवल सुर्खियों में रहना चाहते हैं.

अजीत चौधरी

By

Published : Jul 29, 2019, 8:52 PM IST

पटना: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों बाउंसर की सुरक्षा में हैं. बाउंसर के कारनामों के कारण तेज प्रताप को कई बार शर्मसार होना पड़ा है. एक बार फिर तेज प्रताप के सुरक्षा में लगे बाउंसरों ने देवघर जाने के रास्ते में मारपीट की. जिससे भाजपा ने एकबार फिर तेजप्रताप पर हमला बोला है.

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि तेज प्रताप भगवान शिव और कृष्ण को भी बदनाम कर रहे हैं. वह तरह-तरह के रुप धारण कर केवल सुर्खियों में रहना चाहते हैं. देव रुप लेकर वह देवताओं का भी अपमान करते हैं.

बीजेपी प्रवक्ता का बयान

बाउंसर कराते हैं उनकी किरकिरी
अजीत चौधरी ने कहा है कि तेजप्रताप बहरूपिया हैं. वह अपना वेशभूषा बदलकर लोगों का ध्यान खींचना चाहते हैं. वहीं, उनके बाउंसर बार-बार मारपीट करते हैं और कानून को हाथ में लेते हैं.

बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप के बाउंसर ने चुनाव के दौरान भी पत्रकारों से मारपीट की थी. विधानसभा परिसर में भी तेज प्रताप यादव बिना प्रवेश पत्र के अंदर चले गए थे. बाद में मीडिया के हाय तौबा मचाने के बाद उन्हें उल्टे पांव भागना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details