पटना: साक्षी महाराज को क्वॉरंटाइन किए जाने के मसले पर भाजपा ने झारखंड सरकार पर हमला बोला है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि वहां की सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है. राजद नेताओं को खुली छूट है और भाजपा से जुड़े लोगों को जबरन क्वॉरंटाइन किया जा रहा है.
साक्षी महाराज के क्वारंटीन को लेकर गरमाई सियासत, BJP ने झारखंड सरकार और RJD पर बोला चौतरफा हमला - rjdforindia
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने झारखंड सरकार और आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आरजेडी की लुटिया डूबने वाली है और एनडीए की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.
'राजद में टिकट की हो रही है सौदेबाजी'
भाजपा ने झारखंड सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. साक्षी महाराज को कॉरंटाइन करने के मुद्दे पर पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेज प्रताप और लालू यादव को वहां की सरकार ने खुली छूट दे रखी है और साक्षी महाराज को जबरदस्ती क्वॉरंटाइन किया जाता है.
क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि राजद में टिकट की बोली लग रही है. परिवार के सभी सदस्य प्रत्याशियों से मिल रहे हैं. जो ज्यादा पैसा देगा, उन्हें टिकट मिलेगी. राजद की लुटिया डूबने वाली है और एनडीए की सरकार बिहार में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है.