अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता पटना : प्रदेश के जनता की नब्ज टटोलने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार समाधान यात्रा का आगाज (Bihar Samadhan Yatra) कर चुके हैं. उनकी इस यात्रा पर बीजेपी ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने नीतीश को नसीहत देते हुए कहा है कि महागठबंधन सरकार के साथी दल के एक बड़े लीडर की बात को मान जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- पटना में दो गुटों के विवाद में फायरिंग, मामले की जांच में जुटी पुलिस
''नीतीश जी ! शिवानंद तिवारी आपके अभिन्न मित्रों में रहे हैं. वो जो सलाह दे रहे हैं उसको मानिए ! आप चौथे चरण में चल रहे हैं, वृद्धा अवस्था में आ गए हैं. आपको कहीं ठंड लग जाएगी तो ये बिहार के हित में ठीक नहीं है. लेकिन, आपके अधिकारी भी आरामतलबी के शिकार हो चुके हैं. उनको भी कहीं कुछ ठंड-वंड लग जाएगी तो उनके परिवार को भी दिक्कत हो जाएगी. जनता को भी इस शीतलहर में कोई उपाय किए नहीं हैं, लेकिन उनको बुलाकर ठंडा से उनको दिक्कत में डाल देंगे. आप जनता का हाल कम लीजिएगा लेकिन बेहाल ज्यादा कर दीजिएगा. इसलिए आप अपनी यात्रा को बंद कीजिए''- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता
बीजेपी ने समाधान यात्रा स्थगित करने की दी नसीहत: समाधान यात्रा को लेकर महागठबंधन में विवाद के बाद भाजपा को भी हमला बोलने का मौका मिल गया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी आप भी 70 की उम्र पार कर चुके हैं और ठंड में यात्रा करना आपकी सेहत के लिए ठीक नहीं है. आपके अधिकारी भी आरामतलबी हो गए हैं. उन्हें भी परेशानी होगी. मुख्यमंत्री जी आप शिवानंद तिवारी जी के सलाह को मानें और यात्रा तत्काल स्थगित कर दीजिए.
नीतीश की समाधान यात्रा का विरोध: दरअसल, नीतीश की समाधान यात्रा (Samadhan Yatra in Bihar ) को लेकर विरोध भी हो रहा है. राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सीएम नीतीश कुमार को समाधान यात्रा स्थगित करने की नसीहत दी थी. शिवानंद तिवारी ने कहा था कि बिहार में भीषण ठंड है, ठंड की वजह से लोगों की जान को खतरा है. ठंड को देखते हुए समाधान यात्रा को स्थगित किया जाना चाहिए.
इसलिए यात्रा निकालते हैं नीतीश: जानकार मानते हैं कि जब-जब नीतीश कुमार को ऐसा लगता है कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक रही है, तब वह जनता के बीच जाते हैं. जनता के बीच जाने के लिए यात्रा का सहारा लेते हैं, इस बार सीएम नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले हैं. समाधान यात्रा के दौरान नीतीश कुमार जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे.
तीन चरण में नीतीश की समाधान यात्राःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की समाधान यात्रा के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा सभी विभागों को पहले ही पत्र भेजा जा चुका है. जिसके मुताबिक ये पहले चरण की यात्रा 5 जनवरी को बेतिया, 6 जनवरी को शिवहर और सीतीमढ़ी में जाएंगे. 7 को वैशाली और 8 जनवरी को यात्रा सिवान पहुंचेगी. 9 जनवरी को सारण, 11 जनवरी को मधुबनी और 12 जनवरी को दरभंगा की यात्रा के बाद पटना वापस आ जाएंगे.
17 जनवरी से दोबारा शुरू होगी यात्राः दूसरे चरण में 17 जनवरी से सुपौल से फिर समाधान यात्रा शुरू होगी. 18 को सहरसा में कार्यक्रम करेंगे. 19 जनवरी को अररिया में नीतीश जनता से रूबरू होंगे. तो वहीं, 20 जनवरी को किशनगंज में कार्यक्रम करेंगे. 21 तारीख को कटिहार में रहेंगे और खगड़िया में रात्रि विश्राम करेंगे. 22 जनवरी को खगड़िया में कार्यक्रम के बाद पटना लौट आएंगे.
28 जनवरी से समाधान यात्रा का तीसरा चरण: अंतिम चरण में 28 जनवरी को बांका में कार्यक्रम होगा और मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार रात्रि विश्राम करेंगे. 29 जनवरी को मुंगेर लखीसराय और शेखपुरा जिले में सीएम का कार्यक्रम रहेगा और फिर वापस पटना लौट जाएंगे.