बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी PM मोदी की बैठकों से दूरी बना रहे हैं CM नीतीश, BJP ने बोला हमला - बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला

बीजेपी-जेडीयू के गठबंधन टूटने के बाद नीतीश एक बार फिर पीएम मोदी से दूरी बनाते दिखे हैं. सोमवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार जी20 की बैठक में शामिल नहीं हुए (Nitish Kumar did not attend G20 Meeting). इसके साथ ही सवाल उठ रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री ऐसा क्यों कर रहे हैं. जेडीयू के पास स्पष्ट जवाब नहीं है. वहीं बीजेपी का कहना है कि सीएम को दरअसल पीएम के सामने आने की हिम्मत नहीं हो रही है.

नीतीश कुमार की पीएम मोदी से दूरी
नीतीश कुमार की पीएम मोदी से दूरी

By

Published : Dec 7, 2022, 7:49 AM IST

पटना:बिहार में एनडीए सरकार के दौरान भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की कई बैठकों में शामिल नहीं हुए और अब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद भी वह पीएम मोदी की बैठकों से दूरी बना रहे हैं. जी-20 की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण बैठक में ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, नवीन पटनायक सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. कई दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी पहुंचे थे लेकिन बैठक में जेडीयू के तरफ से न तो राष्ट्रीय अध्यक्ष दिखे और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही शामिल हुए. बीजेपी कह रही है कि किस मुंह से बैठक में जाते. वहीं जेडीयू के नेता इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं और जानकारी नहीं होने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश ने पीएम को दो-दो बार धोखा दिया, इसलिए मोदी के सामने आने की हिम्मत नहीं'

नीतीश कुमार जी 20 की बैठक में शामिल नहीं हुए:भारत को पहली बार जी-20 की मेजबानी का जिम्मा मिला है. उसकी तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिसंबर को सभी दलों के साथ बैठक की थी. 40 दलों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया गया था. कई राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल भी हुए. बैठक में शामिल होने वाले मुख्यमंत्रियों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन रेड्डी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग शामिल थे. कई राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं भी आए. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी बैठक में शामिल नहीं हुए और ना ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ही बैठक में दिखे.

नीतीश कुमार की पीएम मोदी से दूरी:नीतीश कुमार जब एनडीए के साथ थे, उस समय भी प्रधानमंत्री की कई बैठकों में शामिल नहीं हुए थे. उसको लेकर भी काफी चर्चा हुई. नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर चर्चा होती रही और इसी कारण बैठक से दूरी बनाने की बात कहीं जाने लगी थी लेकिन अब जब महागठबंधन की सरकार बिहार में हैं, उसके बाद भी प्रधानमंत्री की बैठकों से नीतीश कुमार दूरी बनाए हुए हैं.

जेडीयू का गोलमोल जवाब:जेडीयू प्रवक्ता अंजुम आरा का कहना है कि जी-20 की बैठक महत्वपूर्ण है लेकिन मुख्यमंत्री किस कारण से बैठक में नहीं गए, इसकी जानकारी नहीं है और दूरी बनाने वाली जैसी बात नहीं है. इसमें राजनीति रंग देने की भी जरूरत नहीं है. वहीं पार्टी के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अपनी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं.

बीजेपी ने नीतीश कुमार पर हमला बोला:वहीं बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमशी का कहना है कि आखिर किस मुंह से प्रधानमंत्री की बैठक में नीतीश कुमार शामिल होते और इसलिए बच रहे हैं. वैसे जी-20 की बैठक महत्वपूर्ण थी और उसमें उन्हें शामिल होना चाहिए था.

"आखिर किस मुंह से प्रधानमंत्री की बैठक में नीतीश कुमार शामिल होते और इसलिए बच रहे हैं. ऐसे जी-20 की बैठक महत्वपूर्ण थी और उसमें उन्हें शामिल होना चाहिए था"-अजफर शमशी, प्रवक्ता, बीजेपी


बैठक में पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए थे. ऐसे में विपक्षी एकजुटता की जब बात नीतीश कुमार कर रहे हैं तो दोनों मुख्यमंत्रियों से मुलाकात हो सकती थी लेकिन उसके बावजूद नीतीश कुमार इस बैठक में भाग लेने नहीं गए.

प्रधानमंत्री की G-20 की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में शामिल नहीं होने के पीछे जेडीयू के नेता असली वजह नहीं बता रहे हैं. वैसे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह रविवार की शाम ही दिल्ली चले गए थे. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल भी निशाना साध रहे हैं और कह रहे हैं कि देश और राष्ट्र हित के कार्यों से कोई सरोकार न तो नीतीश कुमार को है और ना ही ललन सिंह को.

ये भी पढ़ें: देश का PM कैस हो नीतीश कुमार जैसा हो, PU छात्र संघ सेंट्रल पैनल शपथ ग्रहण में लगे नारे

ABOUT THE AUTHOR

...view details