पटना:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अल्पसंख्यक वोट बैंक साधने के लिए नया दांव चला है. ममता बनर्जी ने कहा है कि हैदराबाद की एक पार्टी को बीजेपी अल्पसंख्यक वोट बैंक में ध्रुवीकरण के लिए आगे करती है और उन्हें हर तरह के मदद देती है. ममता के इन आरोपों पर बीजेपी ने तीखा वार किया है.
ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी का पलटवार 'ममता बनर्जी को हार साफ दिख रही है. हताश होकर वह अनर्गल बयानबाजी कर रही हैं. किसी भी दल को किसी भी राज्य में चुनाव लड़ने का लोकतांत्रिक अधिकार है'- संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने कहा कि ममता बनर्जी की डूबती नाव से नेता बाहर निकल रहे हैं. एक के बाद एक बड़े नेता ममता बनर्जी के दल को छोड़कर जा रहे हैं. हार के डर से हताश होकर ममता बनर्जी अनाप-शनाप बयान दे रही हैं.
'अभी तक कोई ऐसा आदमी पैदा नहीं हुआ जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसों से खरीद सके'- असदुद्दीन ओवैसी, अध्यक्ष, एआईएमआईएम
वहीं, पूरे मामले पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ममता बनर्जी के आरोप बेबुनियाद है, वो बेचैन है. उन्हें अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए क्योंकि उनकी पार्टी के कई नेता उन्हें छोड़कर बीजेपी में जा रहे हैं. ममता बनर्जी ने बिहार के मतदाताओं और हमारे लिए मतदान करने वाले लोगों का अपमान किया है.