पटना:पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम और ओवैसी के बीच राजनीतिक संबंधों को लेकर भाजपा ने आपत्ति जताई है. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि जीतन राम मांझी कट्टरपंथी राजनीति करने वालों को ताकत देने का काम कर रहे हैं.
औवेसी का साथ देने पर BJP ने मांझी पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन में नहीं मिल रहा सम्मान - जीतन राम मांझी
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जीतन राम मांझी पर तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन के अंदर उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. इसी कारण से वो ताक झांक कर रहे हैं.
महागठबंधन में मांझी को नहीं मिल रहा सम्मान- बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि एआईएमआईएम के नेता ओवैसी राष्ट्र विरोधी काम कर रहे हैं और उनसे जीतन राम मांझी हाथ मिलाने जा रहे हैं. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि महागठबंधन के अंदर उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है. इसी कारण से वो ताक झांक कर रहे हैं.
'हम' ने किया पलटवार
भाजपा के बयान पर हम ने भी पलटवार किया है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि भाजपा नेताओं को लगता है कि जो नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा वह देशद्रोही है. मैं भाजपा नेताओं को चुनौती देकर कहता हूं कि अगर उन्हें लगता है कि जीतन राम मांझी गलत है तो उनके खिलाफ कार्रवाई करके दिखाएं.