बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'ईद पर सिर्फ अमीरों के घर जाते हैं नीतीश.. सीएम की समाज को बांटने की कोशिश', BJP का बड़ा हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के हमले के बाद अब बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया है. प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि सीएम लोगों को बांटने में विश्वास रखते हैं और इसी के दम पर कुर्सी पर बैठना जानते हैं. उन्होंने ईद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के शिरकत करने पर सवाल उठाए हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Apr 23, 2023, 5:41 PM IST

बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से बीजेपी के तमाम नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमलावर हैं. पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि ईद के मौके पर नीतीश कुमार लगातार दौरे कर रहे हैं और एक भी गरीब के यहां ईद के मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा. वहीं आरसीपी सिंह के इस बयान के बाद अब बीजेपी ने भी मुख्यमंत्री पर जोरदार हमला बोला है. बीजेपी ने नीतीश कुमार पर समाज को बांटने का गंभीर आरोप भी लगाया है.

ये भी पढ़ें- Bhamashah Jayanti: 'जो देश का इतिहास बदलने की कोशिश में हैं.. उन्हें ही बदल देंगे', भामाशाह जयंती पर बोले CM नीतीश

ईद त्यौहार पर सियासत: ईद का त्यौहार देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. राजनीतिक जगत से जुड़े लोग भी ईद त्यौहार के मौके पर एक दूसरे से मिलकर बधाइयां दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ताबड़तोड़ ईद उत्सव में शामिल हो रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी रहे आरसीपी सिंह ने सीएम पर करारा हमला बोला है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ईद के मौके पर लगातार दौरे कर रहे हैं. खास बात यह है कि मुख्यमंत्री ने एक भी गरीब के यहां ईद के मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा. आरसीपी सिंह के इस बयान के बाद बीजेपी भी हमलावर हो गई है.

बीजेपी का सीएम नीतीश पर हमला: बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार राज्य और देश को बांटने की कोशिश में जुटे हैं. पहले नीतीश कुमार ने लोगों को अगड़ा पिछड़ा में बांटा. फिर दलित-महादलित में बांटा. उसके बाद मुसलमानों को भी पासमांदा कार्ड खेलकर उलझाया. अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ लोगों को ठगने का काम करते हैं. उनके करीबी रहे आरसीपी सिंह ने ठीक कहा है कि ईद के मौके पर भी वह सिर्फ अमीरों के यहां जाते हैं. नीतीश कुमार के पांव गरीबों के दरवाजे नहीं जाते.

"आरसीपी सिंह ने ठीक ही कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ बड़ों का ध्यान रखते हैं. वो समाज को बांटने में विश्वास रखते हैं. दलितों को महादलित में बांटा, पिछड़ों को अतिपिछड़ा में बांटा, मुसलमानों को पासमांदा में बांटा. अब जो है वो गृह युद्ध करा कर, वो आपस में क्लेश कराके, समाज को बांटकर वो कुर्सी पर बैठना जानते हैं. इसलिए आरसीपी सिंह ने सही कहा है. वो गरीबों को नजर अंदाज करते हैं. नीतीश कुमार अमीरों के पोशक हैं और घोटालेबाजों के पोशक है."- अरविंद सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details