पटना:7 अगस्त को बिहार में महागठबंधन प्रतिरोध मार्च ( Mahagathbandhan Pratirodh March ) निकालेगा. इसकी तैयारी में महागठबंधन के नेता जुटे हुए हैं. बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, किसानों की समस्याएं और केंद्र की अग्निवीर योजना के साथ ही और भी कई मुद्दों को लेकर प्रतिरोध मार्च नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में निकाली जाएगी. इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गयी है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP spokesperson Prem Ranjan Patel) ने कहा कि तेजस्वी यादव सभी मोर्चों पर फेल होते रहे हैं.
पढ़ें-7 अगस्त को महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च, गिले शिकवे भूल RJD के साथ सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस नेता
'तेजस्वी यादव पढ़ाई, क्रिकेट और राजनीति में फेल':प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव पढ़ाई में फेल रहे, क्रिकेट में भी फेल हुए और राजनीति में भी फेल हुए हैं. अब केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च ( Pratirodh March On August 7 In Bihar) निकालने जा रहे हैं, उसमें भी वह फेल होंगे. जिस तरह की राजनीति तेजस्वी यादव कर रहे हैं उसमें कभी भी वह पास नहीं होने वाले हैं.
"केंद्र सरकार ने जिस तरह से किसानों के लिए योजना निकाली है. जिस तरह से गरीबों को कोरोना के समय मे फ्री राशन दिया है. उसके साथ-साथ कई योजनाएं गरीबों के लिए निकाली गई है. किसानों को जिस तरह से क्रेडिट कार्ड दिया गया है. किसान सम्मान योजना चलाया जा रहा है, उसके तहत पैसा दिया जा रहा है. इससे गरीब हो जा किसान हो सभी लाभांवित हुए हैं. विपक्ष जिस तरह की बयानबाजी नरेंद्र मोदी सरकार को लेकर कर रही है वह गलत है. तेजस्वी अब तक हर मोर्चे में फेल हुए हैं और आगे भी होंगे."- प्रेम रंजन पटेल, बीजेपी प्रवक्ता
'महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च होगा फेल': उन्होंने साफ-साफ कहा कि कहीं ना कहीं विपक्ष जिन मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है अभी से ही सभी विपक्षी दल अलग-अलग कार्यक्रम की घोषणा कर रहे हैं. हमें नहीं लगता है कि विपक्षी एकजुटता उसमें भी दिखेगी. अगर विपक्ष प्रतिरोध मार्च निकालता है तो आम जनता का साथ नहीं मिलने वाला है क्योंकि आम जनता केंद्र सरकार की नीति और योजना के साथ है.
प्रतिरोध मार्च की तैयारी में विपक्षःदरअसल आगामी अगस्त माह में केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ राजद की तरफ से एक प्रतिरोध मार्च प्रस्तावित है. इस प्रतिरोध मार्च में 10 ऐसी मांगें हैं जो महा गठबंधन की तरफ से की गई है. खास बात यह है कि इसके लिए जो हैंड बिल छापा गया है. उसमें राजद के तमाम नेताओं के साथ ही वाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की भी तस्वीर शामिल है.