पटना:सीटों का बंटवारा महागठबंधन के लिए चुनौती बना हुआ है और महागठबंधन के सभी घटक दल दावे कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के बीच जबरदस्त खींचतान है. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने इसको लेकर आरजेडी और जेडीयू पर निशाना साधा है.
सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी का तंज:भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि महागठबंधन के अंदर महा झमेला शुरू हो चुका है. सीटों का बंटवारा आसान नहीं है. 50 सीटों पर दलों ने दावे कर रखे हैं. लालू यादव की चतुराई के आगे नीतीश कुमार कितना टिक पाएंगे यह तो जग जाहिर है.
"नीतीश कुमार संयोजक तो नहीं बन पाए पीएम की दावेदारी भी चली गई. अब सीटों के बंटवारे में भी ठगे जाएंगे. जाहिर है कि महागठबंधन में आने वाले दिनों में विस्फोट हो सकता है."- प्रभाकर मिश्र, भाजपा प्रवक्ता
दावेदारी से उलझा मामला: भाजपा ने महागठबंधन में मचे घमासान को लेकर गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े किए हैं. बिहार के अंदर महागठबंधन के 6 घटक दल हैं और सभी दलों ने लोकसभा चुनाव को लेकर सीटों के दावेदारी कर रखी है. दावेदारी के लिहाज से अगर देखें तो 50 सीटों पर अलग-अलग दलों का दावा है जबकि बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं.