बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फर्क साफ है.. भाजपा ने जो कहा सो किया लेकिन महागठबंधन ने सिर्फ ठगा', पोस्टर के जरिए BJP का नीतीश पर वार - बिहार में सियासत

छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद बिहार में सियासत गर्म है. इस ममाले में सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने के बाद बीजेपी ने अब एक पोस्टर (BJP Poster In Patna) के जरिए बिहार सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी दफ्तर के बाहर एक बहुत बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भाजपा और महागठबंधन सरकार में फर्क बताने की कोशिश की गई है.

बीजेपी का पोस्टर वार
बीजेपी का पोस्टर वार

By

Published : Dec 22, 2022, 1:30 PM IST

बीजेपी का महागठबंधन सरकार पर हमला

पटनाः बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स(Poster Politics In Bihar) खूब होती है. अक्सर पक्ष और विपक्ष पोस्टर के जरिए एक दूसरे पर हमला बोलते नजर आते हैं. एक बार फिर बीजेपी (BJP Attack On Mahagathbandhan Government) दफ्तर के बाहर एक बहुत बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें ये बताने की कोशिश की गई है कि जब नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ थे तो क्या-क्या काम हुआ और अब जब वो राष्ट्रीय जनता दल के साथ हैं तो क्या-क्या काम हुए हैं. पोस्टर में इन सब बातों का जिक्र किया गया है.

ये भी पढ़ेंः'देश को दीमक की तरह धीरे-धीरे खोखला कर रही भाजपा', पोस्टर के जरिए JDU का BJP और RSS पर हमला

महागठबंधन सरकार पर बीजेपी का तंजःदरअसल पोस्टर के जरिए बीजेपी ने महागठबंधन सरकार पर तंज कसा है. पोस्टर में लिखा गया है कि महागठबंधन सरकार में बिहार की आम जनता का कोई काम नहीं हो रहा है, किसान गरीब मजदूर और युवा परेशान हैं और जो वायदे राजद ने सरकार से बाहर रहकर किया था आज वो पूरा नहीं कर रहा है. पोस्टर में भाजपा ने लिखा है की वायदे के मुताबिक भाजपा के शासन काल में किसानों से लगातार समय से धान खरीदगी हुई जबकि महागठबंधन को सरकार में अभी तक किसानों का धान घर में पड़ा है खरीदने वाला कोई नहीं है.

बिहार में स्वास्थ्य सेवा बदहालः पोस्टर में आगे लिखा है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र के पीएम स्वास्थ्य योजना लागू हुआ और दरभंगा एम्स के लिए जमीन दी गई फिलहाल बिहार में स्वास्थ्य सेवा बदहाल है. संविदा के नौकरी को पक्की करने का वायदा तेजस्वी ने किया था और अभी तक कुछ नहीं किया. शिक्षक को नियुक्ति भी नहीं हो रही है. बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि वास्तव में फर्क साफ है. बीजेपी जब साथ थी तो बिहार में काम होता था अब कुछ नहीं हो रहा है. नीतीश जी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं और पोस्टर जो हमलोगों ने लगाया है वो यही सब दिखाने के लिए लगाया है.

"फर्क साफ है. बीजेपी जब साथ थी तो बिहार में काम होता था अब कुछ नहीं हो रहा है. नीतीश जी सिर्फ राजनीति कर रहे हैं और पोस्टर जो हमलोगों ने लगाया है वो यही सब दिखाने के लिए लगाया है. जनता अब जानने लगी है कि राज्य में क्या क्या हो रहा है"- संजीव चौरसिया, बीजेपी विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details