पटना:बिहार को विशेष राज्य का दर्जा (Special Status For Bihar) की मांग को लेकर एनडीए की दो बड़ी सहयोगी पार्टियां, बीजेपी और जेडीयू के बीच मतभेद खुलकर सामने आने लगा है. स्पेशल स्टेटस और जातिगत जनगणना को लेकर एक बार फिर जदयू के दूसरी पंक्ति के नेता फ्रंट फुट पर दिख रहे हैं. जदयू की तरफ से तीखे वार किए जा रहे हैं तो, भाजपा ने भी जदयू को आईना दिखाना शुरू कर दिया है. बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव (Nawal Kishore Yadav On Special Status) और बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव (Dinesh Chandra Yadav JDU MP) और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Demanded Special Status) पर निशाना साधा है.
यह भी पढ़ें-विशेष राज्य के दर्जे पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान, कहा- 'जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन'
भाजपा और जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. जातिगत जनगणना और स्पेशल स्टेटस को लेकर दोनों दलों के बीच नोक झोंक जारी है. दोनों मुद्दों को लेकर जदयू आक्रामक दिख रही है. दूसरी पंक्ति के नेता तल्ख टिप्पणी भी कर रहे हैं. पहले तो सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि, बिहार को अगर स्पेशल स्टेटस नहीं मिलता है तो नीतीश जी को गठबंधन तोड़ देना चाहिए. उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, स्पेशल पैकेज अगर बिहार को मिल गया है तो, उसका हिसाब भी दिया जाना चाहिए. साथ ही कुशवाहा ने कहा कि, स्पेशल स्टेटस और जातिगत जनगणना के लिए जरूरत पड़ी तो हम आंदोलन भी चलाएंगे.
यह भी पढ़ें- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर 'उलझी दोस्ती', JDU सांसद ने BJP नेताओं को बताया नासमझ
वहीं जदयू की बयानबाजी का जवाब देने के लिए बीजेपी के कई नेताओं ने भी मोर्चा संभाल लिया है. एनडीए के उपनेता नवल किशोर यादव ने जदयू नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. नवल किशोर यादव ने कहा है कि, 'हमने स्पेशल पैकेज बिहार को दिया है. जो नेता बयानबाजी कर रहे हैं, उससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम नीतीश जी का हिसाब रखते हैं और नीतीश जी हमारा हिसाब रखते हैं.'
यह भी पढ़ें- बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग के बीच कांग्रेस का बड़ा दावा, जल्द अलग होगी BJP-JDU
"उपेंद्र कुशवाहा कई दलों से घूम कर आए हैं. उनकी बातों को भाजपा गंभीरता से नहीं लेती है. जहां तक सांसद दिनेश चंद्र यादव का सवाल है तो उन्हें मालूम होना चाहिए कि, नीतीश कुमार ने उनसे पूछ कर भाजपा के साथ गठबंधन नहीं किया है. भाजपा ऐसे नेताओं के बयान को थोड़ा भी महत्व नहीं देती है."-नवल किशोर यादव, बीजेपी एमएलसी
यह भी पढ़ें- विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार ने कहा- ये मेरा नहीं पूरे बिहार का दर्द है