पटना:बिहार आज अपने स्थापना का 111वां वर्ष मना रहा है. बिहार दिवस पर पूरे बिहार में कार्यक्रम हो रहे हैं. सरकार की ओर से पटना में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है. 3 दिनों तक बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम होंगे. बिहार दिवस को लेकर विपक्ष की ओर से बयानबाजी भी शुरू हो गई है. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है.
ये भी पढ़ें- Bihar Diwas 2023: 'गर्व से कहो हम बिहारी हैं'.. इस धरा ने विश्व को क्या-क्या नहीं दिया
बिहार दिवस पर सियासत: बीजेपी के विधायक अरुण शंकर ने कहा कि बिहार दिवस का हम लोग भी स्वागत कर रहे हैं. हम लोगों के लिए गौरव की बात है. बिहार दिवस हम लोग जरूर मना रहे हैं लेकिन सरकार के पास बिहार के विकास की सोच नहीं है. विजन सरकार के पास नहीं है. भ्रष्टाचारियों और वंश वादियों के साथ सरकार चलाकर बिहार के विरासत की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं.
पक्ष-विपक्ष के बीच बयानबाजी: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा बिहार दिवस हम लोग आज मना रहे हैं. 111 साल का बिहार हो गया है और हर तरफ से स्वावलंबी हुआ है. आज जागता बिहार है. बीजेपी के आरोप पर आरजेडी प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में सदाचार है. गुजरात में भ्रष्टाचार है, यह सबको पता है. बीजेपी को सत्ता से बाहर निकलते ही सब कुछ देखने लगता है. सत्ता में रहते हैं तो महात्मा गांधी को भी गाली देते हैं.
बिहार दिवस पर कई कार्यक्रम का आयोजन: बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन और इसके मेमोरियल हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मुख्यमंत्री की मॉनिटरिंग में ही सभी कार्यक्रम बिहार दिवस पर आयोजित किया जा रहा है लेकिन विपक्ष के नेता आरजेडी और महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से लगातार निशाना साध रहे हैं. बिहार दिवस के मौके को भी नहीं छोड़ रहे हैं.