पटना: बिहार चुनाव 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी है. लोजपा सरकार पर पूरी तरह हमलावर है. लोक जनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान एक ओर बीजेपी को वोट करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी नेता लोजपा को वोट नहीं देने की अपील कर रहे हैं.
LJP को वोट देना मतलब महागठबंधन को मजबूत करना: BJP - चिराग पासवान
बिहार चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी है. वहीं, बीजेपी नेता ने लोजपा को वोट नहीं देने की जनता से अपील कर रहे हैं.
चिराग को वोट देने से महागठबंधन मजबूत
बिहार चुनाव नजदीक आने से राजनीतिक दलों में तल्खी बढ़त जा रही है. लोजपा और बीजेपी अब आमने- सामने है, लोजपा जहां बीजेपी को लेकर नरम है. वहीं, बीजेपी नेताओं के तेवर तल्ख हैं. पार्टी नेता अंतिम क्षणों में अब लोजपा को वोट ना देने की वकालत कर रहे हैं.
एनडीए को वोट देने से राम राज आएगा
बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि चिराग पासवान को यह फैसला करना होगा कि वह एनडीए के साथ हैं या महागठबंधन के साथ हैं. विकास के साथ हैं या विनाश साथ हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अप्रत्यक्ष रुप से महागठबंधन की मदद कर रहे हैं. मैं एलजेपी समर्थकों से अपील करता हूं कि एनडीए उम्मीदवारों को जिताए और बिहार में एनडीए सरकार को मजबूती के साथ बनाएं.