बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Shikshak Niyojan: नई नियमावली के विरोध में होगा राजभवन घेराव, BJP ने शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक - नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा

शिक्षक नियमावली के विरोध में आंदोलन किया जाएगा. भाजपा ने शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बैठक में इसका ऐलान किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि BJP शिक्षकों की लड़ाई के साथ है. जुलाई में राजभवन का घेराव होगा. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 12, 2023, 8:01 PM IST

नियमावली के विरोध में BJP ने आंदोलन का किया ऐलान.

पटनाः बिहार में शिक्षक बहाली नियमावली को लेकर लगातार विरोध होते रहा है. अब भाजपा और शिक्षक प्रतिनिधि मिलकर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया है. भाजपा ने कहा कि जुलाई में राज्यपाल के समक्ष बड़ा आंदोलन किया जाएगा. सोमवार को भाजपा और शिक्षक प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्यों ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली के खामियों के बारे में अवगत कराया. सम्राट चौधरी ने उनकी लड़ाई में पूरा साथ देने का आश्वासन दिया. इस बैठक में विधायक संजीव चौरसिया, विधान परिषद नवल किशोर यादव और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ेंःBihar Teacher Vacancy: नई नियमावली के खिलाफ नियोजित शिक्षकों का आंदोलन, आज भितिहरवा से निकालेंगे विरोध यात्रा

शिक्षक की दुर्दशा के लिए शिक्षक भी जिम्मेदारः इस दौरान बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप पप्पू ने कहा कि 2005 से 17 साल BJP सरकार में सहयोगी रही है. आज प्रदेश में शिक्षकों की दुर्दशा खराब. राज्य कर्मी का दर्जा प्राप्त करने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. इसके लिए भाजपा भी जिम्मेदार है. भाजपा को शिक्षकों का भरोसा जीतना है तो इस लड़ाई में पूरा सहयोग करना होगा. यह अच्छी बात है कि अब तक शिक्षक संघ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के पास जा रहे थे, लेकिन किसी राजनीतिक दल ने अपनी बातों को रखने के लिए उन लोगों को बुलाया है. विपक्षी दल होने के नाते शिक्षकों के मुद्दों पर मजबूती से लड़ती है तो शिक्षकों का खोया हुआ भरोसा मिलेगा.


शिक्षकों को खुद लड़नी है लड़ाईः प्रदीप पप्पू की बात पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह लड़ाई शिक्षकों को खुद लड़नी है. BJP लड़ाई में शिक्षकों को सहयोग करेगी. 4.50 लाख शिक्षक हैं और भी कई संवर्ग के हैं, पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है. BJP ने तय किया है कि जुलाई के महीने में नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लेकर शिक्षकों के मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन होगा और राजभवन मार्च होगा. राज्यपाल के पास जाकर ज्ञापन सौंपा जाएगा. तिथि क्या होगी यह शिक्षक तय करेंगे.

"शिक्षकों को खुद लड़ाई लड़नी होगी. BJP उनकी लड़ाई में सहयोग करेगी. शिक्षकों के लिए जुलाई में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा. राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा. इसके बाद राज्यपाल को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा जाएगा."- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, BJP


यूपी और बिहार का मॉडल लागू करेंगेः नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह नई नियमावली बहाली को टालने के लिए लाई गई है. सरकार शिक्षकों के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है. शिक्षक नियमावली इस प्रकार का होना चाहिए कि शिक्षकों का मनोबल बढ़े और प्रदेश में शैक्षणिक वातावरण बने. वह शिक्षकों के मुद्दे पर राज्यपाल से मिलेंगे और भाजपा की सरकार बनेगी तो शिक्षकों को सामाजिक सम्मान दिलाने के साथ-साथ प्रदेश में शैक्षणिक वातावरण कायम करेंगे. उत्तर प्रदेश और गुजरात का मॉडल बिहार में लागू करेंगे. बिहार सरकार शिक्षकों को ठगने का काम कर रही है.

"सरकार ने शिक्षक बहाली नियमावली लाकर खिलवाड़ कर रही है. नियमावली ऐसी होनी चाहिए, जिससे शिक्षकों का मनोबल बढ़े. शिक्षकों को सामाजिक सम्मान दिलाने के लिए शैक्षणिक वातावरण कायम करना होगा, इसके लिए बिहार में यूपी और गुजरात का मॉडल लाएंगे."- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, BJP

भाजपा शिक्षकों का देगी साथः बिहार एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अच्छा लगा कि उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी बातों को रखने के लिए आमंत्रित किया. एसटीइटी की जो परीक्षा हुई थी उस समय यह कहा गया था कि रिजल्ट उतनी ही निकाली गई है, जितनी सीटें रिक्त है. एक ही वैकेंसी पर दो बार मेरिट निकालना जायज नहीं है. यह शिक्षक नियुक्ति नीति शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में नहीं है. BJP ने आश्वस्त किया है कि लड़ाई में वह उनके साथ रहेगी. ऐसी गलत नियमावली लाने वाले नीतिकार को 2024 और 2025 में बिहार की जनता सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी.

"अच्छा लगा कि भाजपा ने अपनी बातों को रखने के लिए बुलाया है. यह शिक्षक नियुक्ति नीति शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में नहीं है. BJP ने आश्वस्त किया है कि लड़ाई में वह उनके साथ रहेगी. बिहार की जनता गलत नियमावली लाने वाले नीतिकार को सत्ता से बेदखल करेगी."-अभिषेक कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ


जुलाई के महीने में होगा आंदोलनः बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि उन्होंने नियमावली की खामियों से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया है. एक कमेटी का गठन करने का सुझाव दिया गया है. सभी शिक्षक संघ अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. नियोजित शिक्षक, पुस्तकालय अध्यक्ष, फिजिकल टीचर को बिना किसी परीक्षा के राज्य कर्मी का दर्जा दे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उन लोगों से कहा है कि जब जुलाई के महीने में आंदोलन होगा. आंदोलन की अगुवाई शिक्षकों को ही करनी है.

"सरकार शिक्षकों से बिना परीक्षा लिए राज्यकर्मी का दर्जा दे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उन लोगों से कहा है कि जब जुलाई के महीने में आंदोलन होगा. नियमावली की खामियों से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया है. कमेटी का गठन किया जाएगा."-डॉ सुरेश प्रसाद राय, उपाध्यक्ष, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ

ABOUT THE AUTHOR

...view details