बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेजस्वी के 'कमबैक' से RJD गदगद, BJP बोली- नहीं है विपक्ष की आवाज बनने की क्षमता

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बीजेपी तेजस्वी यादव को देखकर घबरा गई है. तेजस्वी ने जिस तरह से दूध कारोबारियों का पक्ष लिया और प्रशासन को उनके सामने झुकना पड़ा, उससे घबराकर ये नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

पक्ष-विपक्ष आमने-सामने

By

Published : Aug 23, 2019, 5:37 PM IST

पटना: तेजस्वी यादव की पटना वापसी के बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है. तेजस्वी के कमबैक को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. बीजेपी ने तंज कसा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों में ही वह क्षमता नहीं है कि वह विपक्ष की आवाज बन सकें. बीजेपी के इस बयान पर आरजेडी ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी तेजस्वी यादव से घबराकर ऐसी बयानबाजी कर रही है.

नेताओं के बयान

'कांग्रेस और आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी'
बीजेपी नेता और प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चाहे कांग्रेस के राहुल गांधी हों या फिर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों की स्थिति एक जैसी है. दोनों ही सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. ऐसे में इन्हें ना तो कोई अनुभव है और ना ही परिपक्वता है. जिस कारण यह विपक्ष की भूमिका में फेल हो रहे हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही पार्टियों में वरिष्ठ नेताओं की लगातार अनदेखी हो रही है. ऐसे में यह दोनों ही कुशल विपक्ष का रोल अदा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी को एक समान बताया.

घबरा गई है बीजेपी- आरजेडी
बीजेपी के इस बयान पर आरजेडी ने पलटवार किया है. आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बीजेपी तेजस्वी यादव को देखकर घबरा गई है. तेजस्वी ने जिस तरह से दूध कारोबारियों का पक्ष लिया और प्रशासन को उनके सामने झुकना पड़ा, उससे घबराकर ये नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं.

शिवचंद्र राम ने बीजेपी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी के नेता हो या फिर वर्तमान सरकार में मंत्री, वह सभी जनता के बीच जाने से डरते हैं. उन्हें अपने कपड़े खराब होने का डर रहता है. ऐसे में जनता से जुड़े नेता तेजस्वी यादव पर ऐसे आरोप लगाना कतई सही नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details