पटना: तेजस्वी यादव की पटना वापसी के बाद से बिहार की सियासत गरमाई हुई है. तेजस्वी के कमबैक को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने-सामने है. बीजेपी ने तंज कसा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों में ही वह क्षमता नहीं है कि वह विपक्ष की आवाज बन सकें. बीजेपी के इस बयान पर आरजेडी ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी तेजस्वी यादव से घबराकर ऐसी बयानबाजी कर रही है.
'कांग्रेस और आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी'
बीजेपी नेता और प्रदेश के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चाहे कांग्रेस के राहुल गांधी हों या फिर बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों की स्थिति एक जैसी है. दोनों ही सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं. ऐसे में इन्हें ना तो कोई अनुभव है और ना ही परिपक्वता है. जिस कारण यह विपक्ष की भूमिका में फेल हो रहे हैं. विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी दोनों ही पार्टियों में वरिष्ठ नेताओं की लगातार अनदेखी हो रही है. ऐसे में यह दोनों ही कुशल विपक्ष का रोल अदा नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी को एक समान बताया.