पटना:बिहार में विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव(Election on 24 seats in Bihar Legislative Council) होना है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने जीत के दावे (BJP RJD in Bihar MLC Election) कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ( Ejaz Ahmed on Bihar MLC Election) ने दावा किया है कि, इस बार बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. एक भी सीट एनडीए गठबंधन को नहीं मिलेगा. वहीं बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा ने भी हमला करते हुए एनडीए की जीत का दावा किया है.
पढ़ें- लालू बोले- 13 फरवरी को करेंगे MLC उम्मीदवारों की घोषणा, पटना से कार्तिक सिंह होंगे प्रत्याशी
एजाज अहमद ने कहा कि, सबसे ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि आरजेडी के कार्यकर्ता ही जीत कर बने हैं. इसीलिए इस बार एनडीए को हार का मुंह देखना पड़ेगा. एनडीए गठबंधन में विधान परिषद के सीट को लेकर भी घमासान मचा हुआ है. मुकेश सहनी अलग से उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं. उसका फायदा महागठबंधन के उम्मीदवारों को होगा. जबकि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नहीं है. उम्मीदवारों की लिस्ट भी महागठबंधन ने तैयार कर लिया है. किसी भी हालत में इस बार एनडीए के उम्मीदवार किसी भी क्षेत्र से नहीं जीत पाएंगे.
पढ़ें-कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर लालू ने साधी चुप्पी, पत्रकारों से कहा- '..आप लोग लड़ाई मत लगाइए'
"महागठबंधन बिखरा हुआ नहीं है. एनडीए का गठबंधन बिखरा हुआ है. बीजेपी जदयू के लिए किन शब्दों का इस्तेमाल कर रही है ये सबको पता है. मुकेश सहनी और जीतन राम मांझी किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं ये भी सभी जानते हैं. जब एक दूसरे से तारतम्य नहीं है तो जीतने की बात कहां होती है. बीजेपी और जदयू में वैचारिक रूप से एकता नहीं है. महागठबंधन पूरी तरह से वैचारिक रूप से मजबूत है. कहीं स्वार्थ का गठबंधन नहीं है. स्वार्थी के साथ जनता नहीं होती है. विचार वालों के साथ जनता होती है, महागठबंधन के साथ है. 24 विधान परिषद की सीटों पर चुनाव से बिहार ही नहीं देश की राजनीति भी प्रभावित होगी."-एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता