पटना: बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान से एनडीए में राजनीति गरमा गई है. बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि 2020 में विधानसभा चुनाव के लिए अभी मुद्दा तय नहीं हो सकता. वहीं, भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि इस तरह के बयान हमेशा लोग देते रहते हैं. यह पार्टी का विचार नहीं है.
मिथिलेश तिवारी ने कहा 2020 विधानसभा चुनाव का मुद्दा हम 2019 में तय नहीं कर सकते हैं. परिस्थितियों के हिसाब से फैसला लिया जाएगा. कश्मीर में 370 अनुच्छेद और तीन तलाक के बाद कोई टक्कर में नहीं है. पार्टी के आलाकमान के फैसले का हमलोग स्वागत करेंगे. कोई किसी प्रकार का बयान देता है तो वह उसकी व्यक्तिगत राय हो सकती है.