पटना:वैशाली के महुआ में पीएम आवास योजना में गड़बड़ी (Corruption in Vaishali district in Pradhan Mantri Awas Yojana) का खुलासा होने के बाद जदयू और बीजेपी ने कहा है कि पूरे मामले में जो भी दोषी होंगे बचेंगे नहीं. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करेगा. जांच में जो भी अधिकारी और कर्मचारी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि जिसने भी इस कुकृत्य को किया है, वह बचेंगे नहीं.
पढ़ें-अजब-गजब: बिहार में एक दिन में बन गए दर्जनों मकान, सरकारी बिजली का मीटर भी लग गया, ऐसे खुली पोल
'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई':जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि रिपोर्ट देखने से ही लग रहा है कि 24 घंटे में किस प्रकार से योजना को जमीन पर उतारा गया है. पूरे मामले में प्रशासन जांच करेगा और कार्रवाई करेगा. हमारी सरकार का पंच लाइन ही है ना तो किसी को बचाते हैं ना ही किसी को फंसाते हैं तो जो भी इस धंधे में दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी. एक एक तथ्य की जांच होगी. वैज्ञानिक तरीके से जांच होगी और जिनकी संलिप्तता होगी वह बचेंगे नहीं. वहीं बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि चाहे कोई भी अधिकारी या कर्मचारी हो सभी पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि सरकार में गड़बड़ी करने वाले बचते नहीं है. पूरी तरह जांच होगी और जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई तय है.
"मुझे मामले की जानकारी मीडिया द्वारा मिली है. जिला प्रशासन अपने स्तर से पूरे मामले की जांच करेगा. उसके बाद मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर अनुशासन के तहत कार्रवाई की जाएगी. जांचोपरांत के बाद कार्रवाई होगी."- अरविंद निषाद, प्रवक्ता जदयू
"चाहे जो भी अधिकारी इसमें संलिप्त होंगे वे बचेंगे नहीं उन्हें सजा होगी. मामले में जो उचित दंड होगा वो दोषियों को दिया जाएगा. इस सरकार में कोई बचता नहीं है. जांच होगी और उसके बाद कार्रवाई होगी."- अरविंद सिंह, प्रवक्ता बीजेपी