पटना: बिहार के पर्यटन उद्योग के लिए खुशखबरी है. केंद्र सरकार ने राजगीर में सफारी को स्वीकृति दे दी है. एनडीए नेताओं ने केंद्र सरकार के फैसले पर प्रसन्नता जताई है.
भाजपा ने पीएम को किया धन्यवाद
राजगीर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बिहार सरकार पिछले कई सालों से प्रयासरत है. वहीं बिहार सरकार ने राजगीर को विकसित करने के लिए करोड़ों खर्च किए हैं. जिसको लेकर केंद्र सरकार ने बिहार सरकार के प्रयासों की सराहना की है और सफारी की स्वीकृति दे दी है.
प्रधानमंत्री का शुक्रगुजार
भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से बिहार के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, लंबे समय से बिहार को इसका इंतजार था. वहीं पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रगुजार है.
नीतीश कुमार के प्रयासों का नतीजा
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि नीतीश कुमार राजगीर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे. उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि आज केंद्र सरकार ने सफारी की स्वीकृति दे दी है. केंद्र के फैसले से राजगीर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा.