पटना : बिहार के मधुबनी में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मधेपुरा के डीएम की कार से तीन लोगों की जान चली गई. वहीं कुछ लोग घायल हैं. इस घटना पर बीजेपी की तरफ से कड़ी कार्रवाई और पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है. बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.
"बड़े अधिकारियों की गाड़ी इतनी तेज रफ्तार में चलना यह दुर्भाग्य की बात है. अधिकारी को समझना चाहिए कि मैं एक जिम्मेवार पद पर हूं और मेरा ड्राइवर कैसे गाड़ी चला रहा है. इस पर नियंत्रण रखना चाहिए. अब तो घटना घट चुकी है. सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा दे और घटना के लिए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाए."-अरविंद सिंह, प्रवक्ता, बीजेपी
'डीएम पीड़ित परिवार से मिलकर माफी मांगे' : बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार घायलों का इलाज कराए. वहीं डीएम साहब को मानवता के आधार पर घटना की जिम्मेवारी लेकर अविलंब पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए. साथ ही पीड़ित परिवार से ऐसी घटना के लिए क्षमा याचना करनी चाहिए. यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.