बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दौरे पर आ रहे हैं भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय, कैबिनेट विस्तार को लेकर बन सकती है सहमति - पटना पहुंचेंगे भूपेंद्र यादव

मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार और राज्यपाल कोटे से होने वाले एमएलसी मनोनयन को लेकर सहमति नहीं बन पाई है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बिहार दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में संभव है कि भाजपा और जदयू के शीर्ष नेता आपस में बैठकर विवादित मुद्दों को सुलझाएंगे.

BJP JDU response to cabinet expansion
BJP JDU response to cabinet expansion

By

Published : Jan 6, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Jan 6, 2021, 10:30 PM IST

पटना: बिहार में मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार होना है, साथ ही राज्यपाल कोटे से विधान परिषद के 12 सीटों का मनोनयन होना है. इन दोनों मुद्दों पर भाजपा और जदयू के बीच तकरार है. भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को पटना पहुंच रहे हैं. दोनों नेताओं के जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से मुलाकात होने की संभावना है.

भाजपा और जदयू नेताओं के बीच मुलाकात होने वाली है. इन मुलाकात के बाद विवादित मुद्दों को सुलझने की उम्मीद है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और जदयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह दोनों मुद्दों पर बात कर समिति बनाएंगे.

देखें वीडियो

एमएलसी मनोनयन का मामला
मंत्रिमंडल विस्तार और राज्यपाल को कोटे से होने वाले एमएलसी मनोनयन का मामला सरकार का है और नीतीश कुमार पूरे मामले को देख रहे हैं. समय आने पर नीतीश कुमार फैसला लेंगे.'- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

दोनों मुद्दों पर होगी बैठक
भाजपा और जदयू के बीच कोई विवाद नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार हो या एमएलसी का मनोनयन शीघ्र निपटा लिया जाएगा. दोनों दल के शीर्ष नेता बैठकर पूरे मामले पर अंतिम फैसला लेंगे.'- संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा

संजय मयूख, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
Last Updated : Jan 6, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details