बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सभी पार्टियों ने सुषमा स्वराज को दी श्रद्धाजलि, कहा- नहीं की जा सकती उनकी भरपाई

बिहार सरकार के मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि उनके निधन से हमलोग मर्माहित हैं. वहीं जेडीयू ने कहा कि सुषमा बहुत ही सरल स्वभाव की थीं. उनका निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती.

यादों में बसी सुषमा स्वराज

By

Published : Aug 7, 2019, 3:21 PM IST

पटना: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बिहार समेत पूरा देश याद कर रहा है. बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि आज बहुत दुख का दिन है. सुषमा जी बहुत ही मृदुल भाषी नेता थी. वह लोगों से काफी सहजता से मिलती थीं. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मेरी उनसे कई बार मुलाकात हुई है. वह कई बार मेरे विधानसभा क्षेत्र बांका में आई थीं. उनके निधन से हमलोग मर्माहित हैं.

यादों में बसी सुषमा स्वराज
वहीं, जदयू के विधान पार्षद और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि जब सुषमा स्वराज मंत्री नहीं थी, तब वो बीजेपी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने बिहार आती थीं. कई बार एयरपोर्ट पर भी उनसे मुलाकात हुई है. वो बहुत ही सरल स्वभाव की थीं. राजगीर के जदयू के विधायक रवि ज्योति ने कहा कि उनका निधन इंडियन पॉलिटिक्स के लिए एक बड़ी क्षति है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती.

यादों में बसी सुषमा स्वराज

देश भर के राजनेताओं ने दी श्रद्धांजलि
बता दें कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का कल 67 साल की उम्र में निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें कल दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. विदित हो कि बीते कुछ समय से वे बीमार चल रही थीं. उनका पार्थिव शरीर आवास पर लाया गया है. जहां देश भर के राजनेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details