बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संकट पर भिड़े भाजपा और जदयू के नेता, सुशील मोदी के प्रस्ताव को नीतीश ने किया मंजूर - Sanjay Jaiswal

कोरोना संकट से निपटने में एनडीए के अंदर मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं. संजय जायसवाल ने ट्वीट कर नाइट कर्फ्यू की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े किए तो उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि यह राजनीति करने का वक्त नहीं है. वहीं, सुशील मोदी ने बिहार सरकार से कहा था कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्ट टीका दें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे मंजूर कर लिया है.

कोरोना संकट
कोरोना संकट

By

Published : Apr 21, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Apr 22, 2021, 7:51 AM IST

पटना: बिहार में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है. संकट से निपटने में एनडीए के अंदर मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं. कई मुद्दों पर भाजपा और जदयू नेताओं के बीच स्पष्ट मतभेद दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें-बिहार में अब त्राहिमाम! एक दिन में मिले 12,222 नये कोरोना मरीज, 56 लोगों की गई जान

कोरोना का खतरा बिहार में लगातार बढ़ रहा है. खतरे से कैसे निपटा जाए इस संबंध में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जो सुझाव दिए थे, उसे दरकिनार कर दिया गया. संजय जायसवाल ने ट्वीट कर नाइट कर्फ्यू की प्रासंगिकता पर सवाल खड़े किए तो जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने संजय जायसवाल को नसीहत दे डाली. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा "यह राजनीति करने का वक्त नहीं है."

सुशील मोदी का प्रस्ताव मंजूर
केंद्र सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने की अनुमति दी तो राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रास्ता दिखाया. सुशील मोदी ने लिखा कि 18 साल से ऊपर के उम्र के लोगों को बिहार सरकार मुफ्त टीका दे. कई राज्यों ने टीका के लिए ऑर्डर दे दिया है. सुशील मोदी के ट्वीट के बाद नीतीश कुमार का ट्वीट आया. नीतीश कुमार ने सुशील मोदी के प्रस्ताव को मंजूर कर लिया.

यह भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन

Last Updated : Apr 22, 2021, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details