पटना :बिहार में गठबंधन (Alliance in Bihar) का स्वरूप बदले हुए लगभग पांच महीना हो गया है, लेकिन इसकी टीस अभी बांकी है. बदली हुई परिस्थितियों में भी भाजपा और जदयू के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जदयू ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को गठबंधन टूट के लिए जिम्मेदार ठहराया तो भाजपा की तरफ से भी पलटवार किया गया है. दरअसल, बिजेन्द्र यादव बिहार में जहरीली शराब कांड (Chapra Hooch Tragedy) पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, तभी उन्हें NDA में टूट दर्द सता गया.
इसे भी पढ़ेंः मंत्री बिजेन्द्र यादव का पलटवार- 'जांच के लिए हम ब्लड टेस्ट को तैयार, संजय जायसवाल अपनी सोचें'
गठबंधन धर्म का पालनः जदयू का मानना है कि भाजपा की वजह से बिहार में सियासी जमीन कमजोर करने का प्रयास किया गया. चिराग पासवान के जरिए भाजपा ने जदयू को कमजोर करने का काम किया. जदयू नेता और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि हम लगातार गठबंधन धर्म निभा रहे थे, लेकिन भाजपा के लोग हमें कमजोर करने में जुटे थे. एक और जहां चिराग पासवान को मेरे खिलाफ खड़ा किया गया तो दूसरी तरफ भाजपा का हमें समर्थन भी नहीं मिला. हमने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया था.