पटना:चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भड़काऊ भाषणों के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक लगा दी है. ममता बनर्जी 12 अप्रैल की रात 8 बजे से लेकर 13 अप्रैल की रात 8 बजे तक किसी भी तरह से प्रचार-प्रसार नहीं कर सकतीं. चुनाव आयोग की ओर से इस कार्रवाई के खिलाफ ममता बनर्जी ने कोलकाता में गांधी मूर्ती के पास धरने पर बैठ गई हैं. इसको लेकर बिहार भाजपा ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें- ममता के प्रचार पर 24 घंटे की रोक, विरोध करने के लिए धरने पर बैठेंगी दीदी