बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा और गोपालगंज के मतदान में प्रशासन कर रहा महागठबंधन सरकार का काम: BJP

बिहार विधानसभा उपचुनाव का मतदान (By election voting in Bihar) जारी है. बीजेपी ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी ने इसके खिलाफ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भी शिकायत दर्ज कराई है.

बिहार विधानसभा उपचुनाव का मतदान
बिहार विधानसभा उपचुनाव का मतदान

By

Published : Nov 3, 2022, 12:42 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 1:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार विधानसभा उपचुनाव का मतदान जारी (Bihar Assembly By elections voting) है. मोकामा-गोपालगंज में वोटिंग के दौरान बीजेपी ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार कहा कि मोकामा में प्रशासन पार्टी की भूमिका निभा रहा है. वहीं गोपालगंज में प्रशासन, महागठबंधन सरकार के लिए काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव बूथ नंबर 262 पर खुलेआम वोट मांगते नजर आए. बीजेपी एमएलसी ने दावा किया कि सुरेंद्र सिंह वहां के मतदाता नहीं फिर भी वो उस इलाके में ठहरे हुए हैं. उन्होंने कोड ऑफ कंडक्ट का हवाला देते हुए कहा कि वोटिंग के दिन ऐसे मंत्रियों को वहां से निकल जाना चाहिए था. लेकिन कैसे प्रशासन ने उन्हें बूथ पर घूमने की इजाजत दे दी.

ये भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव LIVE: दोपहर 1 बजे तक 31.90 फीसदी मतदान, गोपालगंज में 29 और मोकामा में 34% वोटिंग

प्रशासन और सरकार पर बीजेपी का बड़ा आरोप: बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि समिया गढ़ पंचायत में बूथ नंब 271, 272, 273 के पीठासीन अधिकारी महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों से बोल रहे हैं. ये गलत है. उन्होंने कहा कि सरकार खुलेआम प्रशासन की मदद ले रही है. जो लोग मतदान करने जाते हैं उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के पक्ष में मतदान करने का दबाव भी बनाया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत भी की है. देवेश कुमार ने उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग इसपर संज्ञान लेगा.

''प्रशासन पूरी तरह से राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal ) का सहायता कर रहा है और जहां तक जो भी मतदाता पहुंच रहे हैं, प्रशासन के लोग उन्हें राजद के पक्ष में वोट देने का दबाव भी बनाते नजर आ रहे हैं. वैसे भाजपा के नेता चुनाव आयोग से शिकायत कर रहे हैं. इसके वाबजूद प्रशासन के लोग पार्टी के रूप में काम कर रहे हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ऐसा मतदान में नहीं होना चाहिए''- देवेश कुमार, बीजेपी विधान पार्षद

गोपालगंज विधानसभाः इस सीट पर कुल नौ प्रत्याशी मैदान में है. जिसमें 7 पुरुष और 2 महिला हैं. कुल सामान्य मतदाता की संख्या 331021 हैं, जिसमें 167811 पुरुष और 163199 महिला मतदाता हैं. ट्रांसजेंडर मतदाता की संख्या 11 है. सर्विस वोटर की संख्या 448 है जिसमें पुरुष 413 और महिला सर्विस वोटर 35 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 331469 है. 193 जगहों पर 330 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं.

मोकामा विधानसभाः यहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिसमें 4 पुरुष उम्मीदवार और 2 महिला उम्मीदवार हैं. यहां सामान्य मतदाता की संख्या 279852 है जिसमें पुरुष वोटर 147835 और महिला वोटर 132014 है और ट्रांसजेंडर वोटर तीन है. सर्विस वोटर की बात करें तो यहां सर्विस वोटर की संख्या 1399 है जिसमें पुरुष सर्विस वोटर 1291 और महिला 108 हैं. इस प्रकार कुल मतदाताओं की संख्या 281251 है.

क्यों हो रहा है उपचुनावःबिहार में मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव पहला चुनाव (By election voting in Bihar) होगा जिसे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाइटेड) (जद-यू) के इस साल अगस्त में भाजपा से संबंध तोड़ने और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से हाथ मिलाने के बाद लड़ा जाएगा. अनंत कुमार सिंह को उनके घर से हथियार एवं विस्फोटक बरामद होने के मामले में इस साल की शुरुआत में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य ठहराया गया था. जिसके बाद यहां चुनाव कराया जा रहा है. वहीं गोपालगंज के विधायक की मौत के बाद उपचुनाव हो रहा है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details