बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार.. कहा नीतीश कुमार ने जनता के साथ किया विश्वासघात - bihar news live

पटना में बीजेपी ने विश्वासघात दिवस मनाया. मसौढ़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ हुकार भरा. उनका कहना था कि एनडीए को 2025 तक बिहार में शासन करने के लिए जनता ने चुना था, जिसके साथ धोखा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

BJP Agitation In Masaurhi
BJP Agitation In Masaurhi

By

Published : Aug 13, 2022, 5:22 PM IST

पटना :बिहार में सियासी उलटफेर को लेकर बीजेपी विश्वासघात दिवस मना रही है. नीतीश सरकार के खिलाफ प्रखंड स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी में भी बीजेपी नेताओं ने हुंकार भरी. उनका कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनादेश का अपमान किया है.

ये भी पढ़ें - BJP सांसद बोले, नरेन्द्र मोदी के रहते नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होगा

'नीतीश कुमार का कोई जमीर अब नहीं रहा..' : बीजेपी द्वारा शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय पर नीतीश कुमार के खिलाफ धरना पर बैठकर किया गया. 'नीतीश कुमार शर्म करो, विश्वासघाती, पलटू राम' जैसे नारों का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस्तेमाल किया. आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं की मानें तो नीतीश कुमार का कोई जमीर अब नहीं रह गया है. कभी पलटकर बीजेपी की ओर आते हैं, तो कभी पलटकर आरजेडी की तरफ चले जाते हैं.

'नीतीश कुमार कभी PM नहीं बन पाएंगे' :बीजेपी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा जनता के जनादेश का जो अपमान किया है, उसे आने वाले दिनों में जनता कभी माफ नहीं करेगी. वह प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन इस जन्म में वह प्रधानमंत्री कभी नहीं बन पाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नीतीश कुमार की कोई भी हैसियत नहीं है.

''जनादेश प्राप्त किए थे 2020 से 2025 तक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और पीएम मोदी के नेतृत्व में कार्य करने के लिए. बिहार की सारी समस्याओं के निवारण के लिए बिहार में डबल इंजन की सरकार चल रही थी. नीतीश कुमार ने जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात किया है. उसी विश्वासघात के विरोध में यह प्रदर्शन किया जा रहा है.''- संजय केसरी, नगर अध्यक्ष, बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details