पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) को लेकर एक ओर जहां महागठबंधन (Mahagathbandhan) में खींचतान बढ़ती जा रही है, वहीं एनडीए (NDA) हमलावर हो गया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल (BJP Spokesperson Prem Ranjan Patel) ने तंज कसते हुए कहा कि जो स्थिति दिख रही है, उससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस (Congress) बिहार में आरजेडी (RJD)की पिछलग्गू पार्टी.
ये भी पढ़ें: 'कुशेश्वरस्थान में उम्मीदवार उतारकर RJD ने दिया अवसरवादिता का परिचय, कैसे चुप बैठी है कांग्रेस'
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल कहा कि हम लोग शुरू से कह रहे हैं कि यह महागठबंधन नहीं, स्वार्थ का गठबंधन है. यही कारण था कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस को जो सीट दी, उसे वहीं से मजबूरन चुनाव लड़ना पड़ा.
बीजेपी नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शुरू से ही अपनी मर्जी चलाते हैं और कांग्रेस पर अपना फैसला थोपते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भी मजबूरी में उन्हीं सीटों पर चुनाव लड़ती है, जो उसे आरजेडी की ओर से 'खैरात' में दी जाती है. अभी भी आरजेडी ने फिर से इसको दोहराया है तो अब कांग्रेस के नेताओ का दुःख छलक रहा है. उन्होंने कहा कि सच्चाई यही है कि बिहार में तेजस्वी को लगता है कि कांग्रेस के पास कोई वोट बैंक नहीं है और वे उसका भरपूर फायदा उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महागठबंधन में छिड़ी जंग... कांग्रेस बोली- आलाकमान के फैसले का इंतजार... हम भी उतारेंगे उम्मीदवार
प्रेम रंजन पटेल कहा कि अगर कांग्रेस के लोग इस तरह की बात करते हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे, तो हम चाहते हैं कि कांग्रेस के नेताओं को सद्बुद्धि दे कि वह तेजस्वी यादव से अपना पिंड छुड़ाए और अलग से बिहार में चुनावी मैदान में आए. निश्चित तौर पर अगर कांग्रेस ऐसा करती है तो यह कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी चीज होगी और कहीं ना कहीं बिहार में भी कांग्रेस का कुछ ना कुछ होगा.
आपको बताएं कि बिहार विधानसभा में खाली हुईं दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में होने वाले उपचुनाव को लेकर आरजेडी ने शुक्रवार को अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने तारापुर से अरुण कुमार शाह को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. इसमें से कुशेश्वरस्थान सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया था.