बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं ने की दानापुर सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग, JP नड्डा के सामने हंगामा

कार्यकर्ताओं ने कहा कि दानापुर विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी विधायक आशा सिन्हा इलाके में नहीं निकलती हैं. क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख से उनका कोई लेना देना नहीं है. कार्यकर्ताओं ने नहीं मिलती है. लिहाजा इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया जाए.

p
p

By

Published : Sep 12, 2020, 3:45 PM IST

पटना: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसे जेपी नड्डा सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया. कार्यक्रम खत्म होते ही कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता हंगामा करने लगे.

दरअसल दानापुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे थे. इसे लेकर कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर बिहार कार्यक्रम के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने जमकर बवाल काटा.

उम्मीदवार बदलने की मांग
कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी की विधायक आशा सिन्हा क्षेत्र में निकलती नहीं हैं. जिससे मतदाताओं में खासा नाराजगी है. विधायक कार्यकर्ताओं की भी नहीं सुनती हैं. उनसे मिलने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है. कार्यकर्ताओं दानापुर सीट से उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे थे.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग जल्द ही तारीखों का एलान कर सकता है. सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है. इस सिलसिले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details