पटना: बीजेपी का आज 41वां स्थापना दिवसहै. इसको लेकर पार्टी कार्यालय में मंगलवार को 1980 में मुंबई में हुए बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया. सम्मानित कार्यकर्ताओं में मुख्य रूप से कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व मंत्री नन्द किशोर यादव कार्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा बीजेपी के कार्यकर्ता अर्जुन सिंह पूर्व विधान पार्षद बालेश्वर भारती मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-स्थापना दिवस पर भाजपा ने कार्यालय में किया झंडोत्तोलन
अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित हुए कार्यकर्ता में बीजेपी के कार्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने कहा कि निश्चित तौर पर हम लोगों ने संगठन के विस्तार को लेकर काम किया है, लेकिन आज जो स्थिति है उससे हम काफी संतुष्ट हैं.
लोगों को आगे बढ़ाने का कर रहे कार्य
कार्यालय प्रभारी ने कहा कि हमारी पार्टी लागातर अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को आगे बढ़ाने में लगी है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो कार्य बचे हैं उसे पूरा करें और उसको लेकर हम प्रयासरत हैं. साथ ही कहा कि संगठन के विस्तार के साथ-साथ जिस तरह से हमारी पार्टी देश में सत्ता पर है. उससे काफी खुशी होती है.